Begin typing your search above and press return to search.

Heeramandi Trailer: सोनाक्षी ने बिखेरा हुस्न, मलिका जान का चला सिक्का... तवायफ़ों की कहानी 'हीरामंडी' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज...

Heeramandi Trailer: सोनाक्षी ने बिखेरा हुस्न, मलिका जान का चला सिक्का... तवायफ़ों की कहानी 'हीरामंडी' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज...

Heeramandi Trailer: सोनाक्षी ने बिखेरा हुस्न, मलिका जान का चला सिक्का... तवायफ़ों की कहानी हीरामंडी का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज...
X
By Gopal Rao

Heeramandi Trailer: मुंबई। बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड अपकमिंग वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' लोगों को एंटरटेन करने के लिए तैयार नजर आ रही है। लोग इस वेब सीरीज के रिलीज होने का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच लोगों का उत्साह बढ़ाते हुए सीरीज के मेकर्स ने इसका जबरदस्त ट्रेलर रिलीज कर दिया है। इस वेब सीरीज की कहानी तवायफों की दुनिया से जुड़ी है लेकिन इसके साथ अंग्रेजों के अत्याचार के खिलाफ उनकी आवाज भी साफ सुनाई दे रही है।

दरअसल, इस वेब सीरीज के ट्रेलर की शुरुआत मनीषा कोइराला की आवाज में दमदार डायलॉग से होती है। वह कहती हैं- हीरामंडी में अंग्रेजों का नहीं, मल्लिकाजान का सिक्का चलता है। वहीं अदिति राव हैदरी के मुंह से इन्कलाब सुनना आजादी की लड़ाई में तवायफों के ताकत और हिम्मत की झलक पेश करता है। 3 मिनट 11 सेकंड का ये ट्रेलर काफी दमदार है, जो 'हीरामंडी' की दुनिया लोगों को दिखा रहा है। 'हीरामंडी' में मल्लिकाजान (मनीषा कोइराला) का हुकम चलता है। वह बेखौफ है और बिना किसी डर के अपना राज चलाती है, लेकिन एक दिन उसके पुराने दुश्मन की बेटी फरीदन (सोनाक्षी सिन्हा) के आने से वहां तनाव का माहौल पैदा होने लगता है। वो बगावत पर उतर आती है और तभी उथल-पुथल मच जाती है। मल्लिकाजान की बेटियों में से एक बिब्बोजान (अदिति राव हैदरी) आजादी की लड़ाई में शामिल होती हैं। इस बीच, मल्लिकाजान की सबसे छोटी बेटी आलमजेब (शर्मिन सहगल), एक नवाब के बेटे, ताजदार (ताहा शाह बदुशा) के साथ प्यार का सपना देखती हैं और हीरामंडी से बाहर निकलना चाहती हैं। देखिए वीडियो...

बता दें कि, इस साल की सबसे बड़ी वेब सीरीज 'हीरामंडी' के ट्रेलर की झलक दिखा दी है। ट्रेलर में तवायफों की वो दुनिया देखी जा सकती है जहां कई राज छुपे हैं, जुनून है, ड्रामा है और देशभक्ति का जज्बा भी दिख रहा है। संजय लीला भंसाली की ये शानदार वेब सीरीज आगामी 1 मई 2024 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story