Begin typing your search above and press return to search.

Ham Dil De Chuke Sanam Film Kissa: गले लगाना था सीन का हिस्सा, लेकिन ऐश्वर्या की मौजूदगी में पीछे हटे थे सलमान, इस हसीना ने किया खुलासा

Ham Dil De Chuke Sanam Film Kissa: अभिनेता सलमान खान ने फिल्म की शूटिंग के दौरान अभिनेत्री ऐश्वर्या राय के सामने दूसरी अभिनेत्री को गले लगाने से मना कर दिया था। जब अभिनेत्री शीबा ने ये देखा तो उन्हे समझ नहीं आया कि सलमान ऐसा क्यों कर रहे हैं। अभिनेत्री ने कहा फिल्म इंडस्ट्री में वो नई थी और ऐसे में उन्होने सलमान से ये पूछना जरूरी नहीं समझा, अभिनेत्री ने सोचा कि उन्हे अपनी जगह पर रहना चाहिए और डॉयरेक्टर को ही ये सब देखते रहना चाहिए। आइए जानते हैं कि वो कौन सी फिल्म थी।

Ham Dil De Chuke Sanam Film Kissa: गले लगाना था सीन का हिस्सा, लेकिन ऐश्वर्या की मौजूदगी में पीछे हटे थे सलमान, इस हसीना ने किया खुलासा
X
By Supriya Pandey

Ham Dil De Chuke Sanam Film Kissa: अभिनेता सलमान खान ने फिल्म की शूटिंग के दौरान अभिनेत्री ऐश्वर्या राय के सामने दूसरी अभिनेत्री को गले लगाने से मना कर दिया था। जब अभिनेत्री शीबा ने ये देखा तो उन्हे समझ नहीं आया कि सलमान ऐसा क्यों कर रहे हैं। अभिनेत्री ने कहा फिल्म इंडस्ट्री में वो नई थी और ऐसे में उन्होने सलमान से ये पूछना जरूरी नहीं समझा, अभिनेत्री ने सोचा कि उन्हे अपनी जगह पर रहना चाहिए और डॉयरेक्टर को ही ये सब देखते रहना चाहिए। आइए जानते हैं कि वो कौन सी फिल्म थी।

हम दिल दे चुके सनम के दौरान का किस्सा-

डॉयरेक्टर संजय लीला भंसाली की हम दिल दे चुके फिल्म आज भी आइकॉनिक है फिल्म में सलमान खान, ऐश्वर्या राय और शीबा चड्ढा भी शामिल थीं। शीबा ने फिल्म का एक किस्सा शेयर करते हुए बताया है कि फिल्म से उन्हे एक बड़ा ब्रेक मिल रहा था फिर भी वो खुश नहीं थी। फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हे अजीब फिल हुआ था।

एक्ट्रेस ने सुनाया किस्सा-

शीबा की यह पहली फिल्म थी इसलिए उन्होने चुपचाप ही काम करना बेहतर समझा। शीबा का मानना है कि सलमान खान काफी मूडी है। फिल्म का सीन कुछ ऐसा था कि उन्हे शीबा को गले लगाना था जिसमें ऐश्वर्या भी थी। उस फिल्म के दौरान ही ऐश्वर्या और सलमान के बीच अफेयर के चर्चे थे। लेकिन दोनों ने अपने अफेयर की खबरों को कभी ऑफिशियली रूप से एक्सेप्ट नहीं किया।

फिल्म का क्लाइमेक्स सीन था-

शीबा बताती है कि जब सलमान ने ऐसा किया तब फिल्म की शूटिंग रूक गई थी। डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को सलमान से अलग बात करनी पड़ी थी। शीबा ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म में जब सलमान को कहा गया कि वे मुझे गले लगाए तब सलमान ने कहा था कि मैं गले नहीं लगाऊंगा.. इसी सीन को फिल्म में क्लाइमेक्स सीन के रूप में उपयोग किया जाना था।

सलमान की वजह से एक बुजुर्ग को लगी थी चोट-

शीबा ने फिल्म का एक और किस्सा शेयर किया है शीबा ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के वक्त शायद ट्रैक था या वहां पर कुछ और भी था जिसकी वजह से सलमान फिसल कर गिर गए थे फिर वे गुस्से में चले गए थे और सलमान ने जोर से दरवाजा भी बंद कर दिया था जिसकी वजह से एक बुजुर्ग लाइटमैन को चोट लग गई थी।

Next Story