Begin typing your search above and press return to search.

Gurucharan Singh Missing: कहां लापता हुए 'तारक मेहता' के 'सोढ़ी'? 4 दिन से नहीं पहुंचे घर, पिता ने बताया कब हुई थी आखिरी बार मुलाकात...

'Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah' Gurucharan Singh Missing: टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. शो में रोशन सिंह 'सोढ़ी' का किरदर निभाने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह पिछले चार दिनों से लापता हो गए हैं। वही उनके पिता ने इस मामले में शिकायत भी दर्ज कराई है।

Gurucharan Singh Missing: कहां लापता हुए तारक मेहता के सोढ़ी? 4 दिन से नहीं पहुंचे घर, पिता ने बताया कब हुई थी आखिरी बार मुलाकात...
X
By Gopal Rao

Gurucharan Singh Missing: मुंबई। हिंदी टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर शो के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का नाम हमेशा शामिल रहता है। अक्सर देखा जाता है कि इस कॉमेडी शो की स्टार कास्ट को लेकर सुर्खियां काफी तेज रहती हैं। इस बीच तारक मेहता शो के सरदार सोढ़ी जी यानी गुरुचरण सिंह को लेकर एक चौंका देने वाली खबर सामने आया रही है। बताया जा रह कि गुरुचरण सिंह पिछले चार दिनों से लापता हैं। इस बात की जानकारी उनके पिता ने दिल्ली पुलिस को दी है। उनके पिता के मुताबिक, गुरुचरण सिंह सोमवार के दिन दिल्ली एयरपोर्ट के लिए घर से निकले थे। वह मुंबई जा रहे थे। किंतु वह न तो मुंबई पहुंचे और न ही घर लौटे।

मीडिया खबर के मुताबिक, गुरुचरण सिंह के पिता ने पुलिस स्टेशन जाकर एक्टर की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में लिखा है, ‘मेरा बेटा गुरुचरण सिंह, उम्र: 50 साल, 22 अप्रैल को सुबह 8:30 बजे मुंबई जाने के लिए निकला था। वह फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट गया था, लेकिन वह न तो मुंबई पहुंचा और न ही घर लौटा। उनका फोन भी नहीं मिल रहा है। वह मानसिक रूप से स्थिर हैं । हमने उनकी तलाश की, लेकिन वह लापता हैं।’

आपको ये भी बता दें, गुरुचरण सिंह को आखिरी बार टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में रोशन सिंह सोढ़ी के किरदार में देखा गया था। उन्होंने अपने पिता की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का हवाला देते हुए टीवी शो छोड़ दिया था। उनका कहना था कि वह अपना पूरा समय अपने परिवार पर केंद्रित करना चाहते हैं। हालांकि, मेकर्स ने शो छोड़ने वाले अन्य कलाकारों की ही तरह गुरुचरण को भी उनका बकाया नहीं दिया। जब जेनिफर मिस्त्री ने इसके खिलाफ आवाज उठाई तब जाकर मेकर्स ने उनका बकाया चुकाया।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story