Begin typing your search above and press return to search.

Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein Today Episode: सवि नहीं बन पाएगी आईएएस अफसर, लीप के बाद बदली जिंदगी...

Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein 20 June 2024 Full Episode: छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' गुरुवार 20 जून 2024 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...

Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein Today Episode: सवि नहीं बन पाएगी आईएएस अफसर, लीप के बाद बदली जिंदगी...
X
By Gopal Rao

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 20 June 2024 Episode: मुंबई। छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल "गुम है किसी के प्यार में" में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। सवि और ईशान की शादी हो जाती है। तब तक भंवर पाटिल कहीं से आकर गोलियां चला देता है। इसमें शिखा को बचाने के लिए सवि गोली खा लेती है। भंवर ईशान को मार देता है। इलाज के दौरान ईशान की मौत हो जाती है। वह मरते वक्त शान्तनु और ईशा से वादा लेता है कि वे लोग सवि के साथ हमेशा रहेंगे और उसके हिस्से का प्यार भी देंगे। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...

टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में की कहानी पूरी तरह पलटने वाली है और अब मेकर्स ने फैंस को आगे की कहानी का छोटा सा टीजर दिखाया है। सोशल मीडिया पर सीरियल का नया प्रोमो आया है। इस प्रोमो में सवि एक स्कूल टीजर की भूमिका में दिखाई दे रही है। देखा जा सकता है कि सवि स्कूल में एक बच्ची का ध्यान रखती है, जिसे लेने उसके पापा लेट आते हैं, ये कोई और नहीं हितेश भारद्वाज होते हैं, जो भाविका शर्मा के अपोजिट नजर आएंगे। वीडियो में आगे देखने के लिए मिलेगा कि सवि छोटी बच्ची के पिता को बोलती है कि अपनी बेटी को लेना अपने पहले सबसे पहला काम होना चाहिए था। इस पर सवि को जवाब मिलता है कि मेरी बेटी टीचर हो मां बनने की कोशिश मत करो। ये सुनकर सवि चुप रह जाती है। बता दें कि शो में सवि का लुक पूरी तरह बदल जाएगा। वह अब काफी वह काफी ज्यादा सीरियस और शांत नजर आएंगी।

टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में से कई सारे कलाकारों की छुट्टी हो गई है, जिसमें शक्ति अरोड़ा भी शामिल है और इसी वजह से फैंस खुश नहीं हैं। लोगों को इस सीरियल में सवि और ईशान की लव स्टोरी देखनी है। एक यूजर ने प्रोमो देख लिखा, 'नो शक्ति अरोड़ा नो गुम है किसी के प्यार में।' दूसरे ने लिखा, 'बकवास बना दिया इस सीरियल को।' ऐसे और भी कमेंट्स सामने आए हैं।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story