Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein Spoiler: सवि के माता-पिता विराट और सई की होगी एंट्री, महाट्विस्ट के साथ अब आएगा ये बड़ा बवंडर...
Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein 19 June 2024 Spoiler: छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के अपकमिंग एपिसोड में जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीरियल में सई और विराट की फिर से एंट्री होगी। ये सब होगा कैसे? आइए आपको बताते हैं।
Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein 19 June 2024 Spoiler: मुंबई। छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल "गुम है किसी के प्यार में" में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। सीरियल में इस वक्त काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। वही इस टीवी सीरियल टीआरपी लिस्ट में टॉप 10 के भीतर रहने वाले शोज में गिना जाता है। शो की उतार-चढ़ाव भरी कहानी और दिलचस्प किरदारों की वजह से फैंस का इस शो में रुझान लगातार बना रहा है। शक्ति अरोड़ा, भाविका शर्मा और सुमित सिंह शो की लीड स्टार कास्ट का हिस्सा हैं। फैंस को शो में सवि और ईशान की केमिस्ट्री बहुत पसंद है। सीरियल की कहानी ईशान, सवि, रीवा और भंवर पाटिल के इर्द गिर्द घूमती रहती है।
हालिया कहानी में दर्शकों ने देखा कि ईशान, सवि और भोंसले परिवार को इंस्टीट्यूट में बंधक बना लिया गया। यहीं पर ईशान और सवि की शादी की रस्में हो रही हैं। भंवर पाटिल ईशान और सवि से बदला लेने के लिए यह सब कर रहा है। अब खबर है कि टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में के दर्शकों के लिए डबल धमाका देखने को मिल सकता है।
सूत्रों की मानें तो दर्शकों को एक बार फिर से शो में सई और विराट का कमबैक देखने को मिल सकता है। इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट के मुताबिक आयशा सिंह ने सई के किरदार में और नील भट्ट ने विराट के किरदार में स्पेशल अपीयरेंस दिया है। जानकारी के मुताबिक शो में दोनों एक्टर भूत के तौर पर नजर आएंगे। क्योंकि सवि पूरी तरह बेहोश हो जाएगी और तब विराट और सई की एंट्री होगी।
फैंस इस धमाकेदार जोड़ी को फिर एक बार पर्दे पर देखने के लिए सुपर एक्साइटेड हैं। बता दें कि विराट और सई की जोड़ी और पाखी का इस कहानी में ट्विस्ट दर्शकों के दिलों की जान रहा है और अगर अब अपकमिंग एपिसोड में फिर एक बार विराट और सई को दर्शक देख पाते हैं तो इस एपिसोड की टीआरपी रिकॉर्ड तोड़ हो सकती है।