Begin typing your search above and press return to search.

Govinda-Sunita Divorce: अफवाह या सच... गोविंदा और सुनीता का हुआ है तलाक? बहन और पत्नी ने रिश्ते को लेकर तोड़ी चुप्पी, जानिए सही वजह...

Govinda-Sunita Divorce: अफवाह या सच... गोविंदा और सुनीता का हुआ है तलाक? बहन और पत्नी ने रिश्ते को लेकर तोड़ी चुप्पी, जानिए सही वजह...

Govinda-Sunita Divorce: गोविंदा और सुनीता का हुआ है तलाक?
X

Govinda-Sunita Divorce

By Gopal Rao

Govinda-Sunita Divorce: मुंबई। पिछलें कुछ दिनों से बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के अलगाव की अफवाह कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आईं। इस पर अब गोविंदा की भांजी आरती, गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक और अन्य सितारों सहित फैंस भी हैरान रह गए है। वही अब इन खबरों के बीच एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता और बहन कामिनी खन्ना ने इन रिश्तें को लेकर चुप्पी तोड़ी है। जिसके बाद से उनके चाहने वालों में और भी दहशत फैला गया है। तो आइए जानते है क्या है पूरा माजरा...


जानकारी के मुताबिक, बॉलीवुड के एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी को लेकर यहां खबर अफवाह में रही कि वो दोनों अलग हो रहे है। और तलाक भी जल्द लेने वाले है। दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए ये दावा किया जा रह था कि गोविंदा और पत्नी सुनीता अलग हो रहे है। वहीं तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में भी इस मामले पर लिखा गया था। तमाम खबरें में गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा के हवाले से कहा गया है। परिवार के कुछ सदस्यों की तरफ से दिए गए बयानों के आधार पर गोविंदा और सुनीता में कुछ आपसी मुद्दे बने हुए हैं। इससे अधिक और कुछ भी नहीं है। गोविंदा अपनी अगली फिल्म की तैयारी में लगे हुए हैं, जिसके लिए वह हमारे ऑफिस भी आ रहे हैं। कुछ चीजें हैं, जिन्हें सुलझाने की पूरी कोशिश जारी है। गोविंदा के मैनेजर के इस बयान से ये साफ नहीं होता है कि वास्तव में गोविंदा और सुनीता तलाक ले रहे हैं। लेकिन अब इस खबरें के बीच एक्टर की पत्नी और उनकी बहन रिश्तें को लेकर अपनी-अपनी चुप्पी तोड़ी है। जो बेहत हैरान कर देने वाला है। आगे पढ़िए एक्टर की पत्नी और बहन ने क्या खान ऐसा...


एक्टर की पत्नी सुनीता ने क्या कहा:- वायरल हो रहे क्लिप में सुनीता ने बताया कि, "हम अलग-अलग घर में इसलिए रहते हैं क्योंकि जब गोविंदा राजनीति में आए, तब उनकी बेटी बड़ी हो रही थी और पार्टी कार्यकर्ता अक्सर घर पर आते रहते थे। अब हमारी बेटी बड़ी हो गई है हम पूरे घर में शॉर्ट्स पहन के घर में घूमते हैं। इसलिए उन्होंने पास में एक ऑफिस ले लिया ताकि घर में आराम से रह सकें। उन्होंने यह भी कहा कि इस दुनिया में कोई उन्हें और गोविंदा को अलग नहीं कर सकता।" हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में सुनीता ने कहा था कि, "वह और गोविंदा अलग-अलग घरों में रह रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले 12 सालों से वह अपना बर्थडे अकेले मना रही हैं, जिससे उनकी शादी में टेंशन की खबरें तेज हो गईं। अब वायरल हो रहे एक वीडियो में सुनीता ने अलग रहने की असली वजह बताई है।"


एक्टर की बहन कामिनी खन्ना ने क्या कहा:- गोविंदा और सुनीता के अलगाव की अफवाहों पर कामिनी खन्ना ने आईएएनएस से की गई बातचीत में कहा- ‘मुझे अभी इस बारे में जानकारी नहीं है। मैं काफी व्यस्त रहती हूं, साथ ही गोविंदा और सुनीता भी काफी व्यस्त रहते हैं।’ आगे कामिनी का कहना था कि उन्होंने सुनीता से इन अफवाहों पर बात करना ठीक नहीं समझा। गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा से अपनी रिश्ते को लेकर भी कामिनी खन्ना ने बात की। वह बताती हैं कि अब उनके माता-पिता नहीं रहे हैं। ऐसे में वे अब एक-दूसरे का परिवार हैं। सुनीता के साथ कामिनी का रिश्ता दोस्ती और सम्मान का है। गोविंदा की बहन कामिनी खन्ना की बात की जाए तो वह काफी क्रिएटिव हैं। वह राइटर, म्यूजिक डायरेक्टर, सिंगर, एंकर के तौर पर एक्टिव रही हैं। साथ ही एस्ट्रोलॉजी की भी जानकार है। सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। कामिनी खन्ना की बेटी और गोविंदा की भांजी रागिनी खन्ना भी टीवी, फिल्मों की दुनिया से जुड़ी हैं। रागिनी ने कई टीवी सीरियल किए हैं, फिल्मों में भी नजर आईं। साथ ही वह मॉडलिंग में भी एक्टिव रही हैं। रागिनी को लोग सीरियल ‘सुसराल गेंदा फूल’ से ज्यादा जानते हैं।


बता दें कि, इसके अलावा जूम की खबर के हवाले से सुनीता गोविंदा से अलग होना चाहती हैं। वहीं विक्की लालवानी के मुताबिक एक्टर शादी बचाने के लिए दूसरा मौका मांग रहे हैं। अब इसमें कितनी सच्चाई है ये तो आने वाला वक्त बताएगा। वहीं कुछ रूमर्स ऐसे भी हैं, जो दावा कर रहे हैं कि सुनीता ने कुछ समय पहले गोविंदा को लीगल नोटिस भेजा था। हालांकि, गोविंदा के मैनेजर के बयान के बाद इसकी भी पुष्टि नहीं होती है।


37 साल पहले रचाई थी शादी:- जब गोविंदा अपने एक्टिंग करियर के पीक पर थे, तब उन्होंने सुनीता आहूजा को अपना जीवनसाथी चुना। 37 साल पहले 1987 में गोविंदा ने सुनीता के शादी रचाई थी। हालांकि, शादी से पहले कई एक्ट्रेसेज के साथ अभिनेता का नाम जुड़ा था और सगाई के बाद भी वह इस मामले को लेकर चर्चा में रहे थे। लेकिन तमाम उतार-चढ़ाव के बाद भी सुनीता ने गोविंदा का साथ नहीं छोड़ा था।

Gopal Rao

गोपाल राव: रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story