Begin typing your search above and press return to search.

Govinda and Sunita News: न मुझे पसंद करते हैं, न पैसे देते हैं... एक्टर गोविंदा पर भड़की पत्नी सुनीता आहूजा, सामने आया ये सनसनी मामला...

Govinda and Sunita News: न मुझे पसंद करते हैं, न पैसे देते हैं... एक्टर गोविंदा पर भड़की पत्नी सुनीता आहूजा, सामने आया ये सनसनी मामला...

Govinda and Sunita News: न मुझे पसंद करते हैं, न पैसे देते हैं... एक्टर गोविंदा पर भड़की पत्नी सुनीता आहूजा, सामने आया ये सनसनी मामला...
X
By Gopal Rao

Govinda and Sunita News: मुंबई। बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने भले ही फिल्मी दुनिया में काम नहीं किया हो लेकिन वह लगातार लाइमलाइट में बनी रहती हैं. इस कपल को लेकर काफी समय से चर्चाएं हैं कि दोनों के बीच मतभेद चल रहा है. हालांकि, कई मौके पर गोविंदा और सुनीता आहूजा साथ में नजर आए हैं और इसके बाद फैंस ने राहत की सांस ली है. अब सुनीता आहूजा ने पारस छाबड़ा के शो 'आबरा का डाबरा' में पति गोविंदा को लेकर बात की है. इस दौरान पति को लेकर उनकी नाराजगी साफी नजर आई.

सुनीता ने अबरा का डाबरा शो में पारस छाबड़ा से कहा, “हमारे घर में भी एक पंडित हैं. गोविंदा के पर्सनल पंडित. वो एक बार पूजा करवाते हैं और 2 लाख रुपये ले जाते हैं. मैं गोविंदा से कहती हूं कि तुम खुद पूजा करो. उनका कराया हुआ पूजा पाठ काम नहीं आने वाला है. भगवान तुम्हारी खुदकी की हुई प्रार्थना सुनेंगे. अगर मैं दान करती हूं या कोई अच्छा काम करती हूं तो अपने हाथों से करती हूं.” उन्होंने यह भी बताया कि एक्टर को अपना ख्याल रखना शुरू करना होगा. सुनीता बोलीं, “अब चीची को वजन कम करना होगा और अच्छा दिखना होगा. उसकी स्किन खराब हो गई है. उसे अपना ख्याल रखना चाहिए, यही मेरी दुआ है. उसने हाल ही में कहा था कि मैं तीन फिल्में बना रहा हूं, लेकिन मुझे लगता है कि समस्या यह है कि उसे अच्छी टीम नहीं मिल रही है. वह जिस मंडली में बैठता है, उसमें मूर्ख लेखक हैं जो लेखक कम और मूर्ख ज्यादा हैं.”

सुनीता ने आगे कहा, “वे उसे मूर्ख बनाते हैं और घटिया सलाह देते हैं. उसे अच्छे लोग नहीं मिलते और वे मुझे पसंद नहीं करते क्योंकि मैं सच बोलती हूं. मेरे बारे में सब उसके कान भरते रहते हैं और वह सब पर यकीन कर लेता है. मैं उनसे कहना चाहती हूं कि अगर आपको कुछ कहना है, तो मेरे मुंह पर कहो, उससे नहीं.” सुनीता ने आगे कहा कि वह जानवरों और बुज़ुर्गों के लिए कुछ करना चाहती हैं. वह बोलीं, “मेरी दिली इच्छा है कि मैं एक वृद्धाश्रम बनाऊं. जानवरों के लिए एक आश्रय स्थल बनाऊं. मैं यह काम अपने पैसों से करूंगी. मैं गोविंदा से एक रुपया भी नहीं लूंगी क्योंकि वह मुझे नहीं, बल्कि अपने चमचों को पैसे देते हैं.”

Gopal Rao

गोपाल राव: रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story