Godhra Teaser: एक्सीडेंट या साजिश?...भीड़ ने जलाकर मार डाले 59 रामभक्त, कश्मीर, केरल के बाद अब खुलेगी 'गोधरा' की फाइल्स, देखें टीजर वीडियो...
Godhra Teaser : मुंबई I क्या आपको याद है 27 फरवरी 2002 में गुजरात में हुई घटनाएं। गुजरात के गोधरा में अयोध्या से लौट रहे 59 रामभक्तों को मुस्लिम भीड़ ने साबरमती एक्सप्रेस की S-6 बोगी में जिन्दा जला दिया था। इनमें 10 बच्चे और 27 महिलाएँ भी थीं। इस घटना के बाद लोगों में जमकर आक्रोश देखा गया था और गुजरात में दंगे भड़क गए थे। कई रिपोर्ट्स इन दंगों में 2000 से ज्यादा लोगों की जान जाने का दावा करती हैं। अब इस घटना पर आधारित ‘एक्सीडेंट ऑर कॉन्सपिरेसी गोधरा’ नाम से फिल्म आ रही है। जिसका धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है।
दरअसल, इस फिल्म के डायरेक्टर एम.के. शिवाक्ष है, फिल्म 'गोधरा' का टीजर मंगलवार को रिवील किया गया है। फिल्म के टीजर में फिल्म का कोई कलाकार या किरदार नहीं दिखता, लेकिन फिर भी वीडियो देखकर लोगों को गुजरात में 2002 की घटनाएं एकदम याद आ जाएंगी। शुरुआत में साबरमति एक्सप्रेस पटरियों पर दौड़ती हुई दिखाई देती है। इसके बाद इस ट्रेन पर हुए भयावह हमले को दिखाती है। फिल्ममेकर यह उजागर करने की कोशिश कर रहे हैं कि ये मामला क्या है, जिसके कारण सांप्रदायिक दंगे हुए हैं। इस टीजर में मेकर्स ये भी बताने की कोशिश कर रहे हैं कि ये किसी की साजिश का नतीजा था या फिर गुस्सा में आकर लोगों की हरकतों का परिणाम। इतना ही नहीं, टीजर को देखकर यह भी पता चलता है कि यह नानावती आयोग की रिपोर्ट है, जिस पर फिल्म आधारित है। यहां देखिए टीजर वीडियो...
टीजर में नानावती की रिपोर्ट की फाइल दिखाई जाती है जिसने साल 2008 में अपनी पहली रिपोर्ट पेश की थी। ये टीजर कई सारे सवाल भी पूछती है कि ये घटना थी या साजिश? इसका पीड़ित कौन है? साथ ही साल 1948 से साल 2002 तक का भी साल दिखाते हैं। हालांकि इसका क्या मतलब है, ये तो मूवी के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा। हालांकि अभी इसकी रिलीज डेट नहीं मालूम हो सकी है।