Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Today Episode: तेजू को इश्क का तोहफा देगा ऋतुराज, लेकिन होगा ये महा बवाल...
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 8 February 2025 Full Episode: छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' शनिवार 8 फरवरी 2025 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा होने वाला है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 8 February 2025 Episode: मुंबई। छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल "गुम है किसी के प्यार में" में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता. इस शो में दिखाए जा रहे एपिसोड में कुछ न कुछ होता रहता है. सीरियल में... ऋतुराज फोन पर कहता हुआ देता है, कि उसे उम्मीद थी की तेजु उसकी आवाज पहचान लेगी, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया. ऋतु मजाक में आगे कहता है, कि उसे लगता है कि तेजू उसकी सबसे बड़ी फैन नहीं है. तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...
सीरियल में, ऋतु तेजू के सामने कई बार अपनी फीलिंग्स के इशारे देता है, लेकिन तेजस्विनी उन इशारों को समझ नहीं पाती है. वहीं जब ऋतुराज को इसका एहसास होता है तो ऋतु वेटर को अपने लिए एक स्ट्रॉन्ग कॉफी और तेजू के लिए बादाम शेक लाने को बोलता है और खुद में ही बड़बड़ाता है कि इससे कुछ तो दिमाग चलेगा. वहीं बातों ही बातों में ऋतुराज तेजस्विनी को बताता है कि वह उसके लिए कितनी लकी है.
आगे देखने के लिए मिलेगा कि, ऋतु कहता है कि तुम्हें पता है तुम मेरे लिए कितनी लकी हो, तुमसे मिलते ही मेरा US टूर फाइनल हो गया जो काफी समय से अटका हुआ था. जिसे जानकर तेजू काफी खुश होती है और उससे उसके टूर के बारे में पूछती है. वहीं कुछ देर साथ समय बिताने के बाद दोनों घर के लिए निकलते हैं, तब ऋतुराज तेजस्विनी को एक खास तोहफा देता है, जिसे पाकर तेजू बेहद खुश होती है.