Begin typing your search above and press return to search.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Today Episode: सवि-रजत की नई खुशियों में लगेगा काला साया, शो में आएगा महा ट्विस्ट...

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 19 January 2025 Full Episode: छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' रविवार 19 जनवरी 2025 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा होने वाला है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Today Episode: सवि-रजत की नई खुशियों में लगेगा काला साया, शो में आएगा महा ट्विस्ट...
X
By Gopal Rao

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 19 January 2025 Episode: मुंबई। छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल "गुम है किसी के प्यार में" में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। इस शो में दिखाए जा रहे एपिसोड में कुछ न कुछ होता रहता है। सीरियल में... रजत को आग के बीच देख सवि घबरा जाएगी और उससे बाहर आने की जिद्द करती है। लेकिन रजत भी अपनी बात से पीछे नहीं हटता है। रजत की जिद्द के आगे सवि पेपर लिखना स्टार्ट करती है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...

सीरियल में, सवि और रजत अपनी नई खुशियों में डूबे हुए थे, अचानक एक अनहोनी हो जाती है। साई की जिंदगी खतरे में पड़ जाती है, और इसके साथ ही घटनाओं की ऐसी कड़ी शुरू होती है जो उनकी खुशियों को बुरे सपने में बदलने की धमकी देती है। इस आपाधापी के बीच, सवि और रजत एक मुश्किल दौर से गुजरते हैं। उन्हें न सिर्फ अपने होने वाले बच्चे की सुरक्षा करनी है, बल्कि साई को भी इस खतरे से बचाना है। सवि यानी भविका शर्मा ने बताया, "आने वाले एपिसोड्स में कहानी ऐसा मोड़ लेगी, जो सवि और रजत की जिंदगी पूरी तरह बदल कर रख देगी। सवि, जिसने पहले ही मान लिया था कि वो कभी मां बनने की खुशी नहीं महसूस कर पाएगी, अब ये जानकर खुशियों से झूम उठी है कि वो रजत के बच्चे की मां बनने वाली है।

आगे देखने के लिए मिलेगा कि, सवि खुशी से झूमते हुए रजत को ये बड़ी खबर बताती है कि वो मां बनने वाली है। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर है। सवि जैसे ही रजत के साथ अपनी मां बनने की खुशी शेयर करती है, उनकी जिंदगी में बड़ा तूफान आने को तैयार है। साई की जिंदगी खतरे में है, जो उनकी खुशियों पर ग्रहण लगाने के साथ-साथ हालात को और भी उलझा देता है। सवि और रजत की जिंदगी में सस्पेंस और चौंकाने वाले ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। हालात इतने उलझे हुए हैं कि दोनों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि ये जोड़ी इन अनचाहे मुश्किलों से कैसे निपटती है और अपनी जिंदगी को संभालने की कोशिश करती है।"

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story