Begin typing your search above and press return to search.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Today Episode: सवि ने चुना पैसे कमाने का ऐसा रास्ता, हिल गया पूरा भोसले परिवार...

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 5 May 2024 Full Episode: छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' रविवार 5 मई 2024 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Today Episode: सवि ने चुना पैसे कमाने का ऐसा रास्ता, हिल गया पूरा भोसले परिवार...
X
By Gopal Rao

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 5 May 2024 Full Episode: मुंबई। छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल "गुम है किसी के प्यार में" में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। इस शो में दिखाए जा रहे भोसले हाउस में कुछ न कुछ होता रहता है। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, सवि को कॉलेज में पेपर लीक करने के आरोप में उसे न सिर्फ कोलेज से बाहर दिया गया, बल्कि उसे 5 सालों तक किसी भी एग्जाम को देने पर रोक लगा दी गई है। हर तरफ सवि की थू-थू हो रही है। वहीं, भोसले परिवार की बहू होने की वजह से ईशान को भी काफी कुछ सुनना पड़ रहा है। ऐसे में जब ईशान ने उसकी मदद करने की कोशिश की तो सवि ने साफ इनकार कर दिया। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...

आज की एपिसोड में आप देखेंगे कि, सवि को हॉस्पिटल से कॉल आता है कि उसकी हिरणी ताई का बिल बकाया है उसे क्लियर करें। इस पर सवि परेशान हो जाती है कि वो पैसे कहां से लाए। तभी वो एक दुकान के पास खड़ी होती है और सुनती है कि कुछ लोगों ने चुनाव प्रचार के हजारों पम्पलेट छापने के लिए दिए थे, लेकिन मशीन खराब की वजह से दुकानदार कर नहीं पाताद। इस बात को लेकर वो लोग दुकानदार को काफी कुछ सुनाते हैं। तभी सवि उनके पास जाती है और कहती है कि वो अपने हाथ से यानी हैंडप्रिंट पम्पलेट बनाकर दे सकती है वो भी कल सुबह तक। वो लो तयार हो जाते हैं और सवि को वहां से 1500 हजार रुपये मिलते हैं, जिससे वो हास्पिटल का बिल पे करती है।

सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि, सवि ने भोसले इंस्टीट्यूट के सामने ही चाय की दुकान खोली है। इसका नाम सवि ने आईएएस चायवाली रखा है। इस बात पता जब भोसले परिवार को पता चली तो घर में भूचाल मच गया। सभी ईशान को सुनाने हुए कहते हैं कि देख लो सवि अब भोसले परिवार का नाम डुबाने पर जुटी है। ईशान सवि के पास जाता और उसे कहता है कि अब तुम मेरे साथ नहीं मेरे सामने खड़ी हो की ठान ली है। तो ठीक है ऐसे ही करो। उधर दूसरी तरफ शुक्ला जी सवि की मदद करने के लिए उसे पैसे देते हैं, जिसे वो बड़ी मुश्किल से लेती है।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story