Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Today Episode: सवि के मत्थे मढ़ेगी इल्जाम, कोर्ट में बड़ा ड्रामा करेगी आशका...
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 5 December 2024 Full Episode: छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' गुरुवार 5 दिसंबर 2024 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा होने वाला है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 5 December 2024 Episode: मुंबई। छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल "गुम है किसी के प्यार में" में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। इस शो में दिखाए जा रहे एपिसोड में कुछ न कुछ होता रहता है। सीरियल में... आशका अर्श को बताती है कि सवि ने उसके खिलाफ केस कर दिया है। वहीं दूसरी ओर ईशा सवि को केस लड़ने के लिए मना करती है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...
सीरियल में, रजत घर आएगा और उसे वहां कोई भी नहीं दिखेगा। वो सोचेगा कि किसी को भी उसकी फिक्र नहीं है कि उसने कुछ खाया भी है या नहीं। लेकिन तभी सई वहां आ जाएगी, वो उसे खाना सर्व करेगी। यहां तक कि जब सई सवाल पूछती है तो रजत रोने लगता है, जिसे देख सई उसे चुप कराती है। बाद में सवि सई को रजत के पास सोने के लिए भी भेज देती है। सवि केस के लिए निकलने वाली होती है। तभी भाग्यश्री उसके हाथ पर कलावा बांधती है, साथ ही कहती है कि लालो हमेशा तेरा साथ दें। सवि भाग्यश्री का पैर छूने के लिए झुकती है और तभी वहां पर रजत भी आ जाता है। लेकिन भाग्यश्री रजत की जगह सवि को आशीर्वाद देती है। आशका कोर्ट जाने के लिए ड्राइवर का इंतजार करती है। लेकिन तभी वहां पर अर्श आ जाता है और वो आशका को कोर्ट छोड़ने के लिए कहता है। इसपर आशका कहती है कि कोर्ट में मुझे जज की सांत्वना चाहिए, जो मुझे रजत की एक्स पत्नी बनकर ही मिलेगी। तुम्हारी गर्लफ्रेंड बनकर नहीं।
आगे देखने के लिए मिलेगा कि, सवि अपने आई-बाबा और सास के साथ कोर्ट के लिए निकलती है, लेकिन उसकी कार खराब हो जाती है। वो कैब बुक करने की कोशिश करती है, जो कि उसे मिलती नहीं है। ऐसे में रजत उसकी ओर मदद का हाथ बढ़ाता है और उसे न चाहते हुए भी रजत के साथ जाना पड़ता है। आशका कोर्ट में घड़ियाली आंसू बहाएगी। वो कहेगी कि मैं सिंगल मां हूं और तलाक के बाद भी मेरे पति मेरे साथ खड़े हैं। मेरा बेटा मेरे साथ रहता है और हम दोनों एक-दूजे के बगैर नहीं रह सकते हैं। मेरा बेटा पहले ही बहुत डरा हुआ है। मेरे बेटे के पास मेरे अलावा कोई नहीं है। आशका, सवि पर ही सारा इल्जाम डाल देगी। ये सब जानने के बाद भी इन लोगों ने मुझपर झूठा इल्जाम लगा दिया है। मुझपर केस करने वाली कोई और नहीं बल्कि मेरे एक्स पति की पत्नी सवि है। आशका को सपना आएगा कि कियान स्कूल बस चला रहा है और उसकी वजह से सबकी जान खतरे में पड़ गई है। वो चौंककर उठेगी और अर्श उसके घाव पर नमक लगाने की कोशिश करेगा। अर्श कहेगा कि सुबह के सपने अक्सर सच हो जाते हैं।