Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Today Episode: ऋतुराज से रिश्ता तोड़ेगी तेजस्विनी, जीना मुहाल करेगी लक्ष्मी...
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 20 February 2025 Full Episode: छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' गुरुवार 20 फरवरी 2025 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा होने वाला है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 20 February 2025 Episode: मुंबई। छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल "गुम है किसी के प्यार में" में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। इस शो में दिखाए जा रहे एपिसोड में कुछ न कुछ होता रहता है। सीरियल में... तेजस्विनी कॉल करके डॉक्टर को बुलाएगी, जो उन्हें बताएंगे कि मोहित का निधन हो चुका है। इस बात पर तेजस्विनी यकीन नहीं कर पाएगी और अपने पिता के सीने से लगकर रोएगी। दूसरी ओर मुख्ता का भी रो-रोकर बुरा हाल हो जाएगा। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...
सीरियल में, नील तेजस्विनी का फोन उठा लेगा। लेकिन जैसे ही वो कुछ बोलेगी, ऋतुराज फोन छीन लेगा। तेजस्विनी रोते हुए ऋतुराज से कहेगी कि उसके बाबा का निधन हो गया है और उसे उसकी जरूरत है। ऋतुराज तेजस्विनी की मदद से साफ इंकार कर देगा। वो बोलेगा कि मुझे वीजा के काम से कहीं जाना है और जो दुनिया से चला गया, उसपर अब हम कुछ नहीं कर सकते हैं। ऋतुराज पूछेगा कि ये सब कैसे हुआ, जिसपर तेजस्विनी जवाब देगी कि क्या फर्क पड़ता है, जिसे जाना था वो तो चला गया। तेजस्विनी के फोन काटते ही ऋतुराज अपना सिर पकड़ लेगा। वहीं नील उससे पूछेगा कि क्या हुआ है। इसपर ऋतुराज कहेगा कि लोगों को समझना चाहिए कि मैं आम इंसान नहीं हूं। निजी जिंदगी से ज्यादा मेरे लिए व्यावसायिक जिंदगी जरूरी है।
आगे देखने के लिए मिलेगा कि, चव्हाण परिवार में सब मोहित के जाने के गम में डूबे होंगे। वहीं लक्ष्मी कहेगी कि अब जाकर मुझे पता चला कि इन्होंने मुझे कभी पसंद क्यों नहीं किया। इनके हाव-भाव से तो लगता ही था, लेकिन अब इसका कारण भी पता चल गया है। लक्ष्मी अपनी सास से कहेगी कि अगर बाबा मोहित के दूसरे परिवार को लेकर यहां आएंगे तो वो घर छोड़कर चली जाएगी। इसपर उसकी सास जवाब देगी कि अभी चली जा। वहीं लक्ष्मी बोलेगी कि कबका चली गई होती, अगर ये बेड़ी मेरे पैर में नहीं होती। वो अपनी बेटी अदिति को बेड़ियां बताएगी। मोहित के पिता और भाई उसके घर पहुंचेंगे, जहां उनकी मुलाकात तेजस्विनी और मुख्ता से होगी। मुख्ता को देखते ही ओंकार भड़क जाएगा और कहेगा कि अगर मेरे बेटे से शादी की थी तो उसका ख्याल भी रखना चाहिए था ना। मेरे बेटे को खा गई तू। ओंकार वेदांत को देखेगा, जिसे देख उसका दिल भर आएगा। वो वेदांत के चक्कर में पूरे परिवार को अपने साथ नागपुर ले आएगा। लेकिन तेजस्विनी अपना फोन घर पर भूल जाएगी। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि तेजस्विनी और नील की मुलाकात दोबारा कैसे होगी।