Begin typing your search above and press return to search.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Today Episode: राव साहब के मुंह में तमाचा मरेगा ईशान, सवि-रीवा को लगा तगड़ा झटका...

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 22 May 2024 Full Episode: छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' बुधवार 22 मई 2024 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Today Episode: राव साहब के मुंह में तमाचा मरेगा ईशान, सवि-रीवा को लगा तगड़ा झटका...
X
By Gopal Rao

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 22 May 2024 Episode: मुंबई। छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल "गुम है किसी के प्यार में" में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। इस शो में दिखाए जा रहे भोसले हाउस में कुछ न कुछ होता रहता है। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, ससवि स्टूडेंट्स को ईशान का चैलेंज लेने के लिए मनाएगी। बोर्ड रूम में राव साहब गुस्सा करेंगे। कहेंगे कि क्या नाटक है कभी एग्जाम देंगे तो कभी नहीं देंगे। वह एग्जाम कैंसल करने के लिए कहेगा। ईशान बोलेगा कि अगर वे परीक्षा देना चाहते हैं तो हम रोक नहीं सकते। निशिकांत सबकी चेकिंग करवाएगा ताकि कोई चीटिंग न कर ले। वह क्लास की खिड़कियां भी बंद करवा देगा। ईशान राव साहब से वादा करेगा कि एग्जाम नियम के हिसाब से ही करवाएगा। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...

आज की एपिसोड में आप देखेंगे कि, एग्जाम शुरू होगा। चिन्मय राव साहब और निशिकांत पर नजर रखेगा। उसे शक होगा कि ये लोग गड़बड़ करेंगे। परीक्षा के बीच में लाइट चली जाएगी। चिन्मय इनडायरेक्टली बोलेगा कि किसी ने लाइट कटवाई भी हो सकती है। ईशान खिड़की खोलने की बात कहेगा लेकिन निशिकांत मना करेगा। चिन्मय सवि को बताएगा कि इंस्टिट्यूट की लाइट चली गई है। सवि चेक करेगी कि बाहर लाइट आ रही है। चिन्मय समझ जाएगा कि जरूर राव साहब की चाल है। सवि बिजली विभाग में फोन करेगी तो पता चलेगा कि वहां से कट नहीं हुआ है। इस बीच सवि वहां चाय लेकर जाएगी और चिन्मय कुछ लड़कों के साथ म्यूजिक बजाकर डांस करेगा। शोर होते ही बच्चों की स्पीड बढ़ जाएगी। निशिकांत चिन्मय के पास म्यूजिक बंद करवाने जाएगा। चिन्मय कहेगा कि अंदर लाइट नहीं है तो वह बाहर रिहर्सल करवा रहा है। सवि भी साथ में डांस करेगी।

सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि, बच्चों का एग्जाम पूरा हो जाएगा। अंकित गर्मी से बेहोश हो जाएगा। ईशान बताएगा कि ज्यादातर स्टूडेंट्स अपना पेपर पूरा नहीं कर पाए। 70 परसेंट तो दूर कई के 60 परसेंट भी नहीं ला पाए। राव साहब सबको जलील करेंगे। साथ में सवि को भी बेइज्जत करेंगे। सवि मुंहतोड़ जवाब देगी। बोलेगी कि स्टूडेंट्स को उससे दुश्मनी निकालने के लिए प्यादों की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं। ईशान कहेगा कि हिम्मत कैसे हुई इल्जाम लगाने की। राव साहब सवि को डाटेंगे तो सवि कहेगी कि वह ईशा मैम की सीख पर चल रही है। काफी बहस के बाद ईशान से फैसला लेने को कहा जाएगा। ईशान बोलेगा कि वह सवि की बात से सहमत है। ईशान बोलेगा कि बच्चों के एफर्ट्स पर नाज होना चाहिए। आंसर बहुत अलग थे जो सोचकर लिखे गए हैं। वह सवि की भी तारीफ करेगा।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story