Begin typing your search above and press return to search.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Today Episode: रजत के हलक से सच निकलवाएगी सवि, शो में अब मचेगा बड़ा बखेड़ा...

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 30 November 2024 Full Episode: छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' शनिवार 30 नवंबर 2024 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा होने वाला है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Today Episode: रजत के हलक से सच निकलवाएगी सवि, शो में अब मचेगा बड़ा बखेड़ा...
X
By Gopal Rao

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 29 November 2024 Episode: मुंबई। छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल "गुम है किसी के प्यार में" में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। इस शो में दिखाए जा रहे एपिसोड में कुछ न कुछ होता रहता है। सीरियल में... मृणमय सवि को सारा सच बताती है, लेकिन वो मृणमय की बातों पर जरा भी भरोसा नहीं करती है। वहीं दूसरी ओर सई अपनी सगी मां को सबक सिखाती है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...

सीरियल में, अर्श सवि को सच बता देगा। वो कहेगा कि रजत जिसको बचाने की कोशिश कर रहा है, वो कोई और नहीं आशका है। रजत ने अपनी एक्स-वाइफ को बचाने के लिए सारे सबूत तक मिटा दिये हैं। सवि साफ कह देगी कि उसे अर्श पर यकीन नहीं है। सवि ये तक कहेगी कि मुझे अपने पति पर पूरा भरोसा है और वो ऐसा नहीं कर सकते। इसपर अर्श जवाब देगा कि मुझे लगा था कि तुम थोड़ा पढ़ी-लिखी हो, लेकिन तुम भी बाकी हाउस वाइफ की तरह ही निकली। अर्श कहेगा कि ठीक है अगर तुम्हें मुझपर यकीन नहीं है तो रजत को फोन करके पूछ लो। ऐसे में सवि रजत को फोन करती है, लेकिन वो फोन नहीं उठाता। इसपर अर्श कहता है कि क्यों न हम वहीं पर चलकर देख लें। अर्श आशका को रिजॉर्ट में जाकर धप्पा कर देता है। वहीं अपने रूम के दरवाजे पर आशका, सवि और अर्श को देखकर हैरान रह जाती है। दूसरी ओर रजत के पैरों तले जमीन खिसकने में भी देर नहीं लगती।

आगे देखने के लिए मिलेगा कि, सवि रिजॉर्ट में जाकर रजत से कहेगी कि मैं यहां आना नहीं चाहती थी, लेकिन इस आदमी ने मुझे यहां आने के लिए मजबूर किया है। सवि कहेगी कि अर्श ने मुझसे कहा है कि आप आशका को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मुझे आप पर पूरा यकीन है। आशका और सवि एक साथ लिफ्ट में फंस जाएंगे। वहां आशका कहेगी कि तुमने बेटी और पति तो शेयर कर लिया, अब लिफ्ट शेयर करने में क्या दिक्कत है। इसपर सवि कहेगी कि मैं और रजत भले ही कामयाब न हो पाएं, लेकिन एक मां-बेटी के रिश्ते का तुम कुछ नहीं बिगाड़ सकती। इसपर आशका चुनौती देगी कि जैसे बाप वापिस आया है, वैसे बेटी भी आएगी। जब जगताप शो में एंट्री मारेगा। वो सवि का वकील बनकर आशका के खिलाफ केस लड़ेगा। जगताप के आते ही सवि की खुशी भी सातवें आसमान पर होगी।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story