Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Today Episode: OMG! तेजस्विनी पर टूटा लक्ष्मी का कहर, शो में आएगा बड़ा ट्विस्ट!
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Today Episode: टीवी का पॉपुलर शो 'गुम है किसी के प्यार में' दर्शकों को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। लेकिन टीआरपी में गिरावट के चलते मेकर्स ने शो में नए ट्विस्ट और टर्न्स जोड़ दिए हैं।

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Today Episode: टीवी का पॉपुलर शो 'गुम है किसी के प्यार में' दर्शकों को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। लेकिन टीआरपी में गिरावट के चलते मेकर्स ने शो में नए ट्विस्ट और टर्न्स जोड़ दिए हैं। बीते एपिसोड में दिखाया गया कि लक्ष्मी, तेजस्विनी और मुक्ता के साथ बुरा व्यवहार करती है, वहीं नील शादी की बात पर भड़क जाता है। लेकिन अब आने वाले एपिसोड में कहानी और भी दिलचस्प होने वाली है।
तेजस्विनी को मिलेगी सजा, मुक्ता ने किया विरोध
शो में आगे दिखाया जाएगा कि अदिति तेजस्विनी के लिए चाय लेकर आएगी, लेकिन जैसे ही तेजस्विनी चाय का कप हाथ में लेगी, लक्ष्मी उसे फेंक देगी और तेजस्विनी को काम करने के लिए कहेगी। तेजस्विनी जब वॉशिंग मशीन के बारे में पूछेगी, तो लक्ष्मी उसे उल्टा ताने मारेगी और कहेगी कि "तेरी मां ने तुझे सजने-संवरने के अलावा कुछ सिखाया नहीं?"
मुक्ता अपनी मां का अपमान सहन नहीं कर पाएगी और कहेगी कि "मैं घर का सारा काम कर लूंगी, लेकिन तेजस्विनी को पढ़ने दें, उसके एग्जाम आ रहे हैं।" इस पर लक्ष्मी गुस्से में कहेगी कि "तेरी पढ़ाई मेरे मरद के पैसों से हुई थी।"
इस बीच नील के घरवाले चव्हाण निवास आने की तैयारी करेंगे, ताकि जूही और नील का रिश्ता पक्का किया जा सके। दूसरी ओर जूही की मां उसे सजाएगी और कहेगी कि 'जूही और नील' ये नाम साथ में कितना अच्छा लगता है। प्राजक्ता भी जूही को छेड़ेगी और कहेगी कि 'डॉक्टर नील प्रधान कहिए', जिसे सुनकर जूही शर्मा जाएगी। लेकिन नील के दिमाग में कोई और ही चल रहा होगा। जहां एक ओर नील के घरवाले उसकी शादी जूही से कराने की कोशिश करेंगे, वहीं दूसरी ओर नील के दिल में सिर्फ अपराजिता यानी तेजस्विनी की यादें होंगी। वह सोचता रहेगा, "अपराजिता, कहां हो तुम? क्या हम दोबारा मिलेंगे?"
नील और तेजस्विनी होंगे एक ही छत के नीचे, लेकिन...
नील अपने परिवार के साथ जूही से मिलने के लिए चव्हाण निवास आएगा, लेकिन उसे ये नहीं पता होगा कि तेजस्विनी भी उसी घर में मौजूद है। वहीं, तेजस्विनी भी इस बात से अनजान होगी कि नील उसी घर में है। क्या नील और तेजस्विनी का आमना-सामना होगा? क्या नील अपनी भावनाओं को पहचान पाएगा? और क्या जूही-नील की शादी तय हो जाएगी? इन सभी सवालों का जवाब आने वाले एपिसोड में मिलेगा। तो देखना ना भूलें 'गुम है किसी के प्यार में', हर दिन नए धमाकेदार ट्विस्ट के साथ!
