Begin typing your search above and press return to search.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Today Episode: अदिति की चिंता से टूटेगा मोहित का दिल, टीवी शो में आया धमाकेदार ट्विस्ट...

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 17 February 2025 Full Episode: छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' मंगलवार 17 फरवरी 2025 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा होने वाला है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Today Episode: अदिति की चिंता से टूटेगा मोहित का दिल, टीवी शो में आया धमाकेदार ट्विस्ट...
X
By Gopal Rao

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 17 February 2025 Episode: मुंबई। छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल "गुम है किसी के प्यार में" में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। इस शो में दिखाए जा रहे एपिसोड में कुछ न कुछ होता रहता है। सीरियल में... अदिति का फोन देख मोहित बहाना बनाएगा कि जरूरी कॉल है। अदिति अपने पिता से कहेगी कि मुझे बुरा सपना आया था कि आपके सीने में दर्द उठा है। इसपर मोहित का दिल टूट जाएगा और वो सोचेगा कि मेरी बेटी को मेरी कितनी फिक्र है। मोहित के फोन काटते ही मुख्ता और तेजस्विनी पूछेंगे कि कौन था। इसपर मोहित अदिति को जूही बता देगा और कहेगा कि उसे मेरी फिक्र हो रही थी। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...

सीरियल में, मोहित अदिति का फोन उठाएगा, जहां अदिति अपने पिता से कहेगी कि उसे बुरा सपना आया था कि उनके सीने में दर्द उठा है. अदिति की यह बात सुनकर मोहित भावुक हो जाएगा और सोचेगा कि उसकी बेटी को उसकी कितनी फिक्र है, लेकिन वो अपनी पहचान उससे छुपाने को मजबूर है. अदिति से बात करने के बाद जब मुख्ता और तेजस्विनी मोहित से पूछेंगे कि फोन पर कौन था, तो मोहित अपनी बेटी अदिति को जूही बताकर यह कहेगा कि वह उसकी भतीजी है. हालांकि, बाद में मोहित को इस बात का पछतावा होगा कि उसे अपनी ही बेटी की पहचान छुपानी पड़ रही है. अगले दिन नील, मोहित और मुख्ता के साथ ब्रेकफास्ट टेबल पर आएगा. नील, मोहित को "सर" कहकर बुलाएगा, जिस पर मोहित उसे टोकते हुए कहेगा कि वह उसे "काका" और मुख्ता को "काकू" बुलाए, क्योंकि "सर" और "आंटी" शब्द भेदभाव का अहसास कराते हैं. नील की सादगी और मेहनत से इंप्रेस होकर मोहित उसे एक नोट देगा, जिसे लेने से नील झिझकेगा, लेकिन मोहित उसे समझाएगा कि यह उसकी नौकरी की पहली सैलरी का नोट है, जो उसके लिए बेहद खास है. मोहित की यह बात सुनकर नील इमोशनल हो जाएगा और नोट को संभालकर रख लेगा.

आगे देखने के लिए मिलेगा कि, तेजस्विनी ऋतुराज से संपर्क करने की कोशिश करेगी, लेकिन ऋतुराज अपने काम में बिजी रहेगा. जब तेजस्विनी उसे अपने बाबा की तबीयत के बारे में बताने की कोशिश करेगी, तो ऋतुराज उसे नजरअंदाज करते हुए फोन काट देगा और कहेगा कि वह बिजी है. नील जब नागपुर के लिए निकलने वाला होगा, तब वह तेजस्विनी से मिलने आएगा. इस दौरान तेजस्विनी जैसे ही मुड़ेगी, वह नील से टकरा जाएगी और गिरने लगेगी, लेकिन नील उसे संभाल लेगा. इस घटना के बाद नील माफी मांगेगा, लेकिन तेजस्विनी कहेगी कि माफी उसे मांगनी चाहिए, क्योंकि नील ने हमेशा उसकी मदद की, जबकि उसने बदतमीजी से बात की. तेजस्विनी नील की अच्छाई देखकर हैरान रह जाएगी. वह खुद से सवाल करेगी कि एक तरफ नील जैसा सुलझा हुआ इंसान है, जबकि दूसरी तरफ ऋतुराज है, जो उससे प्यार करने का दावा करता है, लेकिन उसकी बात तक नहीं सुनता. तेजस्विनी के मन में नील के लिए नई भावनाएं जन्म लेने लगेंगी, जिससे कहानी में एक और दिलचस्प मोड़ आ सकता है. देखना दिलचस्प होगा कि 'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड्स में नील, मोहित और तेजस्विनी की जिंदगी में क्या नया मोड़ आता है.

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story