Begin typing your search above and press return to search.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Today Episode: आशका की अक्ल ठिकाने लगाएगी सवि, 'गुम है किसी के प्यार में' अब नए ट्विस्ट...

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 12 December 2024 Full Episode: छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' गुरुवार 12 दिसंबर 2024 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा होने वाला है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Today Episode: आशका की अक्ल ठिकाने लगाएगी सवि, गुम है किसी के प्यार में अब नए ट्विस्ट...
X
By Gopal Rao

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 12 December 2024 Episode: मुंबई। छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल "गुम है किसी के प्यार में" में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। इस शो में दिखाए जा रहे एपिसोड में कुछ न कुछ होता रहता है। सीरियल में... रजत मौत से लड़कर सवि को बचाता है। वो सबके सामने कियान को जोरदार तमाचा मारता है और उसे पुलिस स्टेशन लेकर जाता है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...

सीरियल में, कोर्ट में भाग्यश्री ईशा से केस वापिस लेने के लिए कहेगी और बोलेगी कि वो मेरा पोता है, माना कि दोषी है लेकिन मासूम है। भाग्यश्री के कहने पर ईशा केस वापिस लेने का फैसला करती है, लेकिन जगताप उसे रोक देता है। कोर्ट में कियान के केस की सुनवाई के दौरान आशका रजत पर चिल्लाने लगती है। वो बोलती है कि तुम कैसे बाप हो, तुमने मेरे बच्चे को कोर्ट में पेश किया है। अब मैं तुम्हें कियान से मिलने भी नहीं दूंगी। तुमसे अच्छा तो अर्श है, इसलिए ही मैं तुम्हें छोड़कर अर्श के पास गई थी। सवि आशका के पास खाने का पैकेट लेकर जाती है। लेकिन आशका उसी पर भड़कने लगती है। ऐसे में सवि कहती है कि तुम कैसी मां हो, जो अपने बच्चे की गलती पर पर्दा डालने में लगी हुई हो। सवि की बात सुनकर आशका कहती है कि अब तुम मुझे परवरिश सिखाओगी, जो खुद कभी मां नहीं बन सकती।

आगे देखने के लिए मिलेगा कि, सवि कहती है कि मैं मां हूं और मेरी बच्ची सई है। मैं दुनिया की सबसे अच्छी मां नहीं हूं, लेकिन एक मां की जिम्मेदारियां अच्छे से जानती हूं। इसलिए कभी भी अपने बच्चे की गलती नहीं छुपाऊंगी। बल्कि उसे समझाऊंगी, उसे गलती का एहसास दिलाऊंगी।​ कोर्ट में कियान को लेकर फैसला सुनाया जाता है कि उसे छह महीने के लिए सुधारगृह भेजा जाएगा। छह महीने तक उसकी काउंसलिंग होगी और कोर्ट इसपर पूरी नजर रखेगा। सुधारगृह की काउंसलिंग होने के बाद कियान की कस्टडी पर भी सुनवाई की जाएगी। कोर्ट के फैसले के बाद कियान, आशका के साथ बाहर आता है। रजत उसे रोकने की कोशिश करता है, लेकिन वो कहता है कि मैं आपसे नफरत करता हूं। आप मुझे यहां लेकर आए। मैं आपको कभी माफ नहीं करूंगा। वहीं कार में भी आशका कियानसे कहती है कि जरूर उस सवि ने रजत को भड़काया होगा। रजत सवि से माफी मांगेगा। वो बोलेगा कि मुझे ये नहीं कहना चाहिए था कि तुम्हारे खुद के बच्चे नहीं हैं तो तुम नहीं समझोगी। मैंने तुम्हें गलत बोला है। कोर्ट में मेरी तारीफ हुई, उसकी वजह तुम हो। वहीं सवि भी कहेगी कि आप ये सब कहकर मुझे शर्मिंदा कर रहे हैं।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story