Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 8 March: क्या टूट जाएगा तेजू और नील का रिश्ता? शो में आने वाला है जबरदस्त ट्विस्ट!
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस के पॉपुलर शो गुम है किसी के प्यार में (GHKKPM) में मेकर्स टीआरपी बढ़ाने के लिए लगातार नए ट्विस्ट ला रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद भी शो की रेटिंग में खास उछाल नहीं आ रहा है।

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस के पॉपुलर शो गुम है किसी के प्यार में (GHKKPM) में मेकर्स टीआरपी बढ़ाने के लिए लगातार नए ट्विस्ट ला रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद भी शो की रेटिंग में खास उछाल नहीं आ रहा है। अब शो में एक ऐसा बड़ा खुलासा होने वाला है, जिससे कहानी में जबरदस्त मोड़ आ जाएगा।
नील ने लिया बड़ा फैसला!
इन दिनों शो में दिखाया जा रहा है कि नील, तेजू के घर पहुंचा है क्योंकि उसके घरवाले चाहते हैं कि वह तेजू के काका की बेटी से शादी कर ले। लेकिन जब नील वहां तेजू को देखता है तो हैरान रह जाता है। इस मुलाकात के बाद नील ने मन बना लिया है कि वह तेजू की बहन से शादी नहीं करेगा। यही वजह है कि तेजू के घर में भारी हंगामा हो जाता है।
तेजू की मां को नील बताएगा बड़ा सच!
आने वाले एपिसोड्स में एक बड़ा खुलासा होने वाला है। नील तेजू की मां को वह सच बताएगा, जो अब तक किसी को नहीं पता था। दरअसल, तेजू के पिता ने मरने से पहले नील को कॉल किया था और कहा था कि वह अपनी बेटी तेजू का हाथ नील को सौंपना चाहता है। जब नील यह सच तेजू की मां को बताएगा, तो वह सन्न रह जाएंगी।
तेजू का गुस्सा फूटेगा, नील पर भड़केगी!
नील से यह सच सुनकर तेजू की मां तेजू से इसका खुलासा कर देंगी। लेकिन यह बात जानकर तेजू गुस्से से आगबबूला हो जाएगी। उसे लगेगा कि नील सिर्फ उससे शादी करने के लिए उसके मर चुके पिता की बात का इस्तेमाल कर रहा है। इसी गुस्से में तेजू नील पर बुरी तरह भड़क उठेगी और अपनी मां से भी बहस करने लगेगी।
अब क्या करेगा नील?
अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या तेजू नील को माफ कर पाएगी या फिर इस खुलासे के बाद दोनों के रिश्ते में और कड़वाहट आ जाएगी? आने वाले एपिसोड्स में कहानी और भी दिलचस्प मोड़ लेने वाली है।