Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 28 February 2025: लक्ष्मी मारेगी अदिति को जोरदार तमाचा, खून का घूंट पीकर जिंदगी गुजारा करेगी तेजस्विनी...
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 28 February 2025 Full Episode: छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' शुक्रवार 28 फरवरी 2025 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा होने वाला है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 28 February 2025 Episode: मुंबई। छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल "गुम है किसी के प्यार में" में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता. इस शो में दिखाए जा रहे एपिसोड में कुछ न कुछ होता रहता है. सीरियल में... नील का परिवार उनपर दबाव बना ही रहा होगा कि तभी मंजरी उसका साथ देगी. वो कहेगी कि तुझे जो करना है, तुझे जो पसंद है तू वो कर। मैंने भी तेरे काका साहेब के कहने पर शादी की थी. तेजस्विनी के मुंह से लक्ष्मी निवाला छीन लेती है और उसे काम के बोझ तले दबा देती है. तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...
आज टीवी सीरियल में, विनोद जूही के पिता के पास फोन करके वादा करेंगे कि निल एक बार जूही से मिल ले, उसके बाद हम कल ही रिश्ता पक्का कर देंगे. वहीं दसूरी तरफ नील तेजस्विनी के ख्यालों में खोया रहेगा और बार बार खुद से सवाल कि कहां हो तुम अपराजिता. वहीं जब नील के परिवारवाले उससे ये सवाल कराएंगे तो नील जवाब देगा कि जब आप लोगों ने सारी बात कर ही ली है तो मेरा वहां जाने का क्या ही फायदा. वहीं इधर तेजस्विनी जैसे-तैसे कपडे धो लेगी. इसके बाद वो जैसे ही नाश्ता ककरने के लिए बैठेगी, मसाले लाकर देगी और कहेगी कि हमारे घर में बाहर से मसाले नहीं आते. मसाले पिस्टे समय तेजस्विनी के हाथ में चोट लग जाएगी. इसके बाद वो अपने पिता को याद करने लगेगी और रोकर कहेगी कि आप हमें छोड़कर क्यों चले गए.
शो में आप आगे देखेंगे कि, इसके बाद तेजस्विनी अपने पिता कि याद में गाना गाने लगेगी, जिसे सुनकर मुक्ता, अदिति, जूही और प्राजकता वहां आ जाती हैं. लेकिन इसी बीच लक्ष्मी वहां पर आ जाएगी और उसे टोक देगी. वो उससे कहेगी कि ये गाने-बजने वालों का घर नहीं है. तेरे बाप ने इस गाने-बजाने वाली के चक्कर में ही तेरी और मेरी जिंदगी बर्बाद की थी. लक्ष्मी की हरकतें अदिति कहेगी कि अपने कभी सोचा है कि ये सब सिर्फ आपके साथ ही क्यों होता है. कहीं आपमें ही तो खोट नहीं. उसकी इस बात लक्ष्मी अदिति को थप्पड़ मार देगी और कहेगी कि मैं हाथ भी चला सकती हूं. वहीं इसके आगे आप देखेंगे कि नील अपने परिवार के साथ जूही को देखने जाएगा. लेकिन उसके मन के सिर्फ तेजस्विनी का ही ख्याल होगा. दूसरी तरफ लक्ष्मी मुक्ता को मोहित को फंसाने का ताना मारेगी, जिससे तेजस्विनी भड़क जाएगी.