Begin typing your search above and press return to search.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 12 March 2025: तेजस्विनी-नील की शादी पर बड़ा ट्विस्ट, लीना का हाई वोल्टेज ड्रामा!

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 12 March 2025: स्टार प्लस के सुपरहिट शो 'गुम है किसी के प्यार में' में लगातार धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं।

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 12 March 2025: तेजस्विनी-नील की शादी पर बड़ा ट्विस्ट, लीना का हाई वोल्टेज ड्रामा!
X
By Ragib Asim

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 12 March 2025: स्टार प्लस के सुपरहिट शो 'गुम है किसी के प्यार में' में लगातार धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। बीते एपिसोड में जहां लीना अपने और मोहित के अतीत को याद कर इमोशनल हुई, वहीं मुक्ता ने तेजस्विनी को बताया कि नील उससे शादी करना चाहता है। लेकिन कहानी यहीं नहीं रुकती, आने वाले एपिसोड में कई जबरदस्त ट्विस्ट और हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा।

लक्ष्मी ने उड़ाया मजाक

आने वाले एपिसोड में तेजस्विनी अदिति से खाना बनाना सीखेगी। इस पर लक्ष्मी उसे ताना मारते हुए कहेगी कि अब वह अपने जमाई बाबू (नील) को इंप्रेस करने के लिए यह सब सीख रही है। इसी बीच लक्ष्मी, जूही को समझाएगी कि वह अपना हक लेना सीखे, वरना उसकी भी वही हालत होगी जो उसके साथ हुई थी।

लीना का हाई वोल्टेज ड्रामा

घर में लीना जमकर बवाल मचाएगी और तेजस्विनी को बुरा-भला कहेगी। वह कहेगी कि "जिसकी मां मुक्ता किसी का घर तोड़कर खुद का घर बसा सकती है, उसकी बेटी तेजस्विनी भी वैसी ही होगी।" यह सुनकर पूरा परिवार दंग रह जाएगा।

नील का बड़ा खुलासा

नील अस्पताल से एक महंगा फोन लेकर आएगा। जब उसका कजिन पूछेगा कि "क्या यह जूही के लिए लिया है?" तो नील जवाब देगा, "कौन जूही?" इस पर लीना भड़क जाएगी और कहेगी कि "तुझे अपनी होने वाली बीवी का नाम भी नहीं पता?" इसके बाद वह पूछेगी कि नील जूही के घर चलेगा या नहीं? इस पर नील जवाब देगा, "मेरे हां-ना करने से आप लोगों को क्या फर्क पड़ता है?"

लक्ष्मी ने तेजस्विनी को किया शर्मिंदा

लक्ष्मी नील के परिवार के सामने तेजस्विनी को ताना मारेगी और कहेगी कि "तेजस्विनी को कुछ नहीं आता, कपड़े धोने के लिए मशीन चाहिए और खाना बनाना भी अदिति से सीख रही है। इसकी मां ने इसे संस्कार नहीं दिए हैं, बल्कि वह अपनी मां पर भी हुक्म चलाती है!" यह सुनकर नील चुप नहीं रहेगा और लक्ष्मी को जवाब देते हुए कहेगा, "हमारे रिश्ते ऐसे भी नहीं हैं कि आप अपनी निजी बातें सबके सामने बताती फिरें। तेजस्विनी अपनी मां की इज्जत करती है और यह मैंने खुद देखा है!"

क्या तेजस्विनी करेगी नील से शादी?

इसके बाद मुक्ता, तेजस्विनी को नील संग शादी के लिए मनाने की कोशिश करेगी, लेकिन तेजस्विनी बार-बार इस शादी से इनकार कर देगी। अब देखना यह होगा कि क्या तेजस्विनी और नील की शादी होगी या कहानी में आएगा कोई और बड़ा ट्विस्ट?

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story