Begin typing your search above and press return to search.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 01 March 2025: जबरदस्त ट्विस्ट और हाई वोल्टेज ड्रामा! तेजस्विनी पर टूटा दुखों का पहाड़! लक्ष्मी ने किया जलील, अदिति ने दिया करारा जवाब

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 01 March 2025: स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'गुम है किसी के प्यार में' में 1 मार्च 2025 का एपिसोड जबरदस्त ट्विस्ट और इमोशनल ड्रामा से भरपूर होगा।

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 01 March 2025: जबरदस्त ट्विस्ट और हाई वोल्टेज ड्रामा! तेजस्विनी पर टूटा दुखों का पहाड़! लक्ष्मी ने किया जलील, अदिति ने दिया करारा जवाब
X
By Ragib Asim

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 01 March 2025: स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'गुम है किसी के प्यार में' में 1 मार्च 2025 का एपिसोड जबरदस्त ट्विस्ट और इमोशनल ड्रामा से भरपूर होगा। शो की टीआरपी को बढ़ाने के लिए मेकर्स ने कहानी में नए मोड़ जोड़े हैं, जिससे दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है। आइए जानते हैं आज के एपिसोड में क्या खास होगा।

नील और जूही की शादी पर बड़ा फैसला!

विनोद, जूही के पिता को फोन कर यह वादा करेगा कि नील, जूही से मिलने आएगा, और अगर सब ठीक रहा तो कल ही रिश्ता पक्का हो जाएगा। लेकिन नील के दिल में तेजस्विनी की यादें अब भी बसी हुई हैं। वह बार-बार खुद से सवाल करेगा, "कहां हो तुम, अपराजिता?" जब परिवार वाले शादी की बात छेड़ेंगे, तो वह गुस्से में कहेगा, "जब सब कुछ पहले से तय है, तो मेरी राय की जरूरत ही क्या है?"

तेजस्विनी की तकलीफ बढ़ेगी

दूसरी ओर, लक्ष्मी, तेजस्विनी को घर के कामों में झोंक देती है। तेजस्विनी कपड़े धोती है, मसाले पीसती है, और जब नाश्ते के लिए बैठती है, तो लक्ष्मी उसे और काम सौंप देती है। मसाले पीसते समय तेजस्विनी के हाथ में चोट लग जाती है, जिससे वह अपने पिता को याद कर रोने लगती है।

तेजस्विनी के गाने पर मचेगा बवाल!

दर्द में डूबी तेजस्विनी अपने पिता को याद करते हुए एक इमोशनल गाना गाने लगती है। उसकी आवाज सुनकर मुक्ता, अदिति, जूही और प्राजकता वहां आ जाती हैं। लेकिन तभी लक्ष्मी आकर उसे डांट देती है और कहती है, "ये गाने-बजाने वालों का घर नहीं है। तेरे बाप ने इसी गाने-बजाने के चक्कर में मेरी और तेरी जिंदगी बर्बाद की थी।"

अदिति और लक्ष्मी की टकराहट!

तेजस्विनी की हालत देखकर अदिति, लक्ष्मी से सवाल करेगी, "आपने कभी सोचा है कि ये सब सिर्फ आपके साथ ही क्यों होता है? कहीं गलती आपमें ही तो नहीं?" इस पर लक्ष्मी गुस्से में आकर अदिति को थप्पड़ जड़ देगी और कहेगी, "मैं सिर्फ जुबान ही नहीं, हाथ भी चला सकती हूं!"

नील की उलझन, लक्ष्मी का षड्यंत्र

नील, जूही को देखने आएगा, लेकिन उसके दिल में अब भी तेजस्विनी की यादें जिंदा रहेंगी। दूसरी तरफ, लक्ष्मी, मुक्ता पर मोहित को फंसाने का इल्जाम लगाएगी, जिससे तेजस्विनी भड़क उठेगी। आज का एपिसोड धमाकेदार और इमोशनल मोमेंट्स से भरा होगा। नील, तेजस्विनी और जूही के रिश्तों में आने वाले उतार-चढ़ाव कहानी को और दिलचस्प बना देंगे। क्या नील सच में जूही से शादी करेगा, या फिर उसकी जिंदगी में तेजस्विनी की वापसी होगी? जानने के लिए देखें 'गुम है किसी के प्यार में' का नया एपिसोड!

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story