Begin typing your search above and press return to search.

Ghum Hai Kisi Ke Pyar Mein 4 February 2024: ईशान-सवि हुए एक-दूसरे संग रोमांटिक, भोसले हाउस पहुंची पुलिस...

Ghum Hai Kisi Ke Pyar Mein 4 February 2024: हिंदी टीवी सीरियल का मोस्ट पॉपुलर शो "गुम है किसी के प्यार में" (Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein) में दर्शकों को जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं।

Ghum Hai Kisi Ke Pyar Mein 4 February 2024: ईशान-सवि हुए एक-दूसरे संग रोमांटिक, भोसले हाउस पहुंची पुलिस...
X
By Gopal Rao

Ghum Hai Kisi Ke Pyar Mein 4 February 2024: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल का मोस्ट पॉपुलर शो "गुम है किसी के प्यार में" (Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein) में दर्शकों को जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। वही बीते दिनों सवि से शादी करके ईशान उसे भोसले हाउस लेकर आया इसके बाद घर में जमकर तमाशा होता है। हालांकि, ईशान हर कदम पर सवि के साथ खड़ा रहता है और उसे सपोर्ट करता है। इसी बीच अब सवि की किडनैपिंग के बारे में पूछताछ करने के लिए पुलिस भोसले हाउस पहुंचती है। पुलिस को देखकर यशवंत राव, अक्का साहेब और निशांत काफी घबरा जाते हैं। नीचें पढ़िए आज के एपिसोड में क्या आने वाला है ट्विस्ट...

आज की एपिसोड में आप देखेंगे कि, पुलिस जब सिव से पूछताछ करती है तब यशवंत के चेहरे का रंग उड़ा नजर आता है। सवि से पुलिस कहती है कि आपको किडनैप करके वो लोग नेपाल ले जा रहे थे। क्या आपको उन किडनैपर के बारे में कुछ याद है वो कैसे दिखते थे उनका नाम। इस पर सवि ने बताया उनमें से एक के चेहरे पर एक निशान था और एक का नाम सवि को याद आता है। पुलिस ने कहा कि कल है स्केच आर्टिस्ट को भेजेंगे आप उसका स्केच बनवा दीजिएगा। ये सुनकर यशवंत घरबरा जाता है। पुलिस के जाते ही वो निशांत तो को बोलता है कि अपने आदमी को बोले कि अपना सिम तोड़कर गायब हो जाएं कुछ दिनों के लिए।

ईशा रीवा के ख्यालों में खोकर काफी दुखी रहता है। तभी रीवा उसके कमरे में आती है और कहती है कि मैं सवि के लिए इस कमरे में जगह बनाने में मदद करती हूं। इस कमरे से अपना सामान हटाती हूं। ये कहते ही रीवा अपनी अटैची लेकर जाने लगती है तो ईशान कहता है कि मैं मदद करता हूं तो रीवा उसे मना कर देती है। इसके बाद रीवा की तबीयत बिगड़ती है।

इसके बाद सवि कमरे में आती है तो ईशान उसे बेड पर सोने को कहता है और खुद चादर लेकर जीमन पर सोने की जिद करता है। लेकिन सवि उसे ऐसा करने से मना करती है कि तभी चादर की खींच ताना में दोनों बेड पर गिर जाते हैं और उनका पलंग टूट जाता है। इस दौरान सवि को अपने इतने करीब देखकर ईशान उसे देखता रह जाता है। दोनों एक-दूसरे की आंखों में खो जाते हैं। इसके बाद कैसे भी करके दोनों उठते हैं और टूटे हुए पलंग को ठीक करने में जुट जाते हैं।

आने वाले की एपिसोड में आप देखेंगे कि, सारा सावी को चिड़ाती हैं और दुर्वा भी सावी पर टमाटर फेखती हैं और उसका अपमान करती हैं। सावी दुर्गा को चाटा मारती हैं। सुरेखा सावी से कहती हैं कि कल से वो घर से बाहर नहीं जाएगी फिर सावी उससे अपनी गलती की वजह पूछती हैं।

Gopal Rao

गोपाल राव: रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story