मुंबई I बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन आजकल अपनी फिल्म भेड़िया को लेकर काफी सुर्खियों हैं. फिल्म के ट्रेलर को ऑडियंस से काफी अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला रहा है. इसी बीच हाल ही में वरुण ने इस बात का खुलासा किया वो गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. कोरोना महामारी के बाद खुद पर अत्यधिक प्रेशर देने की वजह से उनकी यह हालत हुई है. वरुण ने बताया कि उन्होंने खुद को अपनी पिछली फिल्म 'जुग जुग जियो' की शूटिंग में लिमिट से ज्यादा झोंक दिया था. जिसका दुष्परिणाम उन्हें आज झेलना पड़ रहा है.
दरअसल, वरुण धवन ने बताया कि वह वेस्टीबुलर हायपोफंक्शन की समस्या से जूझ चुके हैं. इस बीमारी में एक व्यक्ति अपनी बॉडी का बैलेंस खो बैठता है. पेंडेमिक के बाद जब चीजें धीरे-धीरे खुलनी शुरू हुईं, तो वरुण धवन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. उन्हें खुद को प्रेशराइज करके काम के प्रति आगे धकेलना पड़ा.न चाहते हुए भी वरुण धवन को काम से ब्रेक लेना पड़ा.जब वरुण धवन को अपनी इस बीमारी के बारे में पता चला तो वह काफी दुखी हो गए थे. शट डाउन महसूस करने लगे थे. खुद को आगे बढ़ाना उनके लिए काफी चैलेंजिंग रहा. कोविड-19 के बाद जब वरुण धवन ने काम पर वापसी करनी चाही, तो उनके सामने कई चुनौतियां आईं. वरुण धवन ने कहा कि जब हम घर के दरवाजे खोलते हैं, तो क्या आपको नहीं लगता कि हम उसे रैट रेस में शामिल होने जा रहे हैं जो घर के बाहर चल रही है. यहां बैठे कितने लोग यह बात कह सकते हैं कि वह बदले हैं. मैं देखता हूं कि लोग पहले से ज्यादा मेहनत करके काम करने लगे हैं. मैंने खुद को फिल्म 'जुग जुग जियो' के लिए इतना प्रेशराइज किया कि मुझे महसूस होने लगा कि मैं किसी इलेक्शन में तो भाग नहीं ले रहा हूं. मैं नहीं जानता कि मैंने खुद को इतना स्ट्रेस और प्रेशर में क्यों डाला, लेकिन मैंने किया. वरुण धवन ने आगे कहा कि कुछ दिनों पहले ही मैंने यह बात अपना ली कि मुझे वेस्टीबुलर हायपोफंक्शन की बीमारी है. मैं नहीं जानता कि मुझे क्या हुआ, लेकिन मैंने सोचा कि बैलेंस जरूरी है लाइफ में. पर मेरा तो यही बैलेंस बिगड़ गया है. मैंने खुद को पुश करना शुरू कर दिया. हम बस रैट रेस में भाग रहे हैं, जिसके बारे में हमसे पूछने वाला कोई नहीं है. मुझे लगता है कि हम इस दुनिया में अगर आए है तो एक बड़े मकसद से आए हैं. मैं अपना यही मकसद ढूंढने की कोशिश कर रहा हूं. उम्मीद करता हूं कि बाकी लोगों को भी यह मकसद मिले.
बता दें कि 'वेस्टीबुलर हायपोफंक्शन' एक तरह कान से जुड़ी बीमारी है जिसमें आपके कान के अंदरुनी हिस्से पर असर पड़ता और आपकी बॉडी का बैलेंस डिस्टर्ब होने लगता है. ऐसे में एक्सपर्ट की मदद से और सही इलाज से बीमारी से ठीक हुआ जा सकता है. वरुण धवन काम को लेकर कहते हैं कि ये एक रैट रेस की तरह ही है और आपसे कई बार पूछा भी नहीं जाता कि आप कैसे हैं. मुझे लगता है कि हर कोई इस दुनिया में किसी बड़े कारण की वजह से है.