Begin typing your search above and press return to search.

पूर्व केंद्रीय मंत्री का निधन: अस्पताल में इलाज के दौरान हुआ मौत... PM मोदी ने जताया शोक....

पूर्व केंद्रीय मंत्री का निधन:  अस्पताल में इलाज के दौरान हुआ मौत... PM मोदी ने जताया शोक....
X
By NPG News

मुंबई I पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिग्गज अभिनेता उप्पलपति कृष्णम राजू का रविवार तड़के यहां एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. वह 83 वर्ष के थे और उनके परिवार में पत्नी और तीन बेटियां हैं. राजू 'बाहुबली' फिल्म से चर्चित अभिनेता प्रभास के चाचा थे. उनके जाने से पूरी सिने इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.

दरअसल, कृष्णम राजू का एआईजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा था। अस्पताल ने एक बयान में कहा कि उन्हें कोविड के बाद होने वाली जटिलताओं के चलते 5 अगस्त को भर्ती कराया गया था. उन्हें निमोनिया हो गया था. डॉक्टरों ने कहा कि 11 सितंबर को निमोनिया ने गंभीर रूप धारण कर लिया और इसकी जटिलताओं के कारण देर रात 3 बजकर 16 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली. उप्पलपति कृष्णम राजू दो बार के लोकसभा सदस्य रहे और उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में कार्य किया. रिबेल स्टार के नाम से मशहूर राजू ने 180 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और अपने विद्रोही किरदारों से चर्चा में रहे. उन्होंने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत 1966 में तेलुगु फिल्म 'चिलाका गोरिंका' से की थी. उन्हें अभिनय के लिए कई पुरस्कारों से नवाजा गया.

Next Story