Partho Ghosh Passed Away: बॉलीवुड जगत में शोक की लहर, जानेमाने फिल्मकार का निधन
बॉलीवूड जगत से एक दुखद खबर सामने आई है कि जानेमाने फिल्मकार पार्थो घोष का 76 साल की उर्म में निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक

Partho Ghosh Passed Away: बॉलीवुड जगत से एक दुखद खबर सामने आई है कि जानेमाने फिल्मकार पार्थो घोष का 76 साल की उम्र में निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हुआ। पार्थो घोष के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। बता दें कि पार्थो घोष ने माधूरी दीक्षीत के साथ '100 डेज' और मिथून चक्रवर्ती के साथ 'दलाल' जैसे कई बड़ी और यादगार फिल्में दी है।
इस तरह हुई थी करियर की शुरुआत
जानकारी के मुताबिक, 8 जून 1949 को कोलकाता में जन्मे फिल्मकार पार्थो घोष ने अपने करियर की शुरुआत 1985 में एक सहायक निर्देशक के तौर पर की थी। बचपन से ही उन्हें कला और संगीत के प्रति रुचि थी। पार्थो घोष ने 1991 में माधूरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ को मुख्य भूमिका में लेकर फिल्म '100 डेज' बनाया था। इस फिल्म को दर्शकों की ओर से अच्छा रिस्पांस मिला था। इसी के साथ ही उन्होंने और भी कई ऐसी बड़ी फिल्में की है, जिनके लिए उन्हें जाना जाता है।
सुपहिट शाबित हुई फिल्में
इसी के साथ ही पार्थो घोष ने साल 1993 में फिल्म दलाल का निर्देशन किया था, जिसमें मिथून चक्रवर्ती और आयशा जुल्का मुख्य भूमिका में थी, जो सुपहिट शाबित हुई। साल 1996 में आई फिल्म 'अग्नि साक्षी' भी बॉक्स ऑफिस में हिट शाबित हुई। इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, मनीषा कोइराला और नाना पाटेकर ने अहम भूमिका निभाई थी। इसी तरह पार्थो घोष को 1997 में जीबन युध्द, 1997 में कौन सच्चा कौन झूठा, 1998 में युगपुरुष , 1998 में ही खोटे सिक्के, 2002 में मसीहा, 2010 में एक सेकंड जो जिंदगी बदल दें जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।