Begin typing your search above and press return to search.

Film Adipurush: फिल्म आदिपुरुष के पोस्टर पर नया विवाद, प्रभास-कृति सेनन सहित डायेरेक्टर, प्रोड्यूसर के खिलाफ FIR दर्ज....

Film Adipurush: फिल्म आदिपुरुष के पोस्टर पर नया विवाद, प्रभास-कृति सेनन सहित डायेरेक्टर, प्रोड्यूसर के खिलाफ FIR दर्ज....
X
By NPG News

Film Adipurush : मुंबई I साउथ के सुपरस्टार एक्टर प्रभास और बॉलीवुड की एक्ट्रेस कृति सेनन की फिल्म 'आदिपुरुष' के विवाद छूटने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म का टीजर जब आया था तो मेकर्स से लेकर से लेकर एक्टर्स तक को ट्रोल किया गया। हाल ही में रामनवमी के मौके पर फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया गया। इसी के साथ अब मेकर्स नए विवादों में घिरते दिख रहे हैं। इस फिल्म के डायेरेक्टर ओम राउत, प्रोड्यूसर भूषण कुमार और प्रभास, कृति सेनन, के नाम पर मुंबई के साकीनाका पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है। आगे पढ़े पूरी खबर...

नया पोस्टर पर विवाद:- आदिपुरुष के नए पोस्टर के खिलाफ मुंबई हाई कोर्ट के एडवोकेट आशीष राय और पंकज मिश्रा के माध्यम से एक शिकायत दर्ज करवाई गई है। शिकायत में बताया गया है, कि फिल्म निर्माता ने हिंदी धर्म ग्रंथ "रामचरितमानस" के पात्र को अनुचित तरह से दर्शाया है। बॉलीवुड फिल्म "आदिपुरुष" के नए रिलीज पोस्टर में हिंदू धर्म समाज के धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया है। यह शिकायत भारतीय दंड संहिता की धारा 295 (ए), 298, 500, 34 के तहत FIR दर्ज करने की मांग के साथ दर्ज करवाई गई है। शिकायत में बताया गया है कि बॉलीवुड फिल्म 'आदिपुरुष' फिल्म हिंदू धर्म के पवित्र ग्रंथ "रामचरितमानस" मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की जीवनी पर बनाई गई है। इस पवित्र ग्रंथ "रामचरितमानस" का सनातनी धर्म कई युगों से अनुसरण करते आ रहे हैं। हिंदू धर्म में "रामचरितमानस" में उल्लेख मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी एवं सभी पूजनीय पात्रों का विशेष महत्व है। शिकायतकर्ता ने बताया कि बॉलीवुड फिल्म आदिपुरुष के रिलीज पोस्टर में रामायण के सभी एक्टर्स को बगैर जनेऊ धारण किए ही दिखाया गया है। जो कि गलत है।

Next Story