Begin typing your search above and press return to search.

Film 12th Fail Teaser: कैसे होती है UPSC की तैयारी?...छात्रों की सच्ची कहानियों पर बेस्ड '12वीं फेल' का टीजर हुआ रिलीज, देखें वीडियो....

Film 12th Fail Teaser: कैसे होती है UPSC की तैयारी?...छात्रों की सच्ची कहानियों पर बेस्ड '12वीं फेल' का टीजर हुआ रिलीज, देखें वीडियो....

Film 12th Fail Teaser: कैसे होती है UPSC की तैयारी?...छात्रों की सच्ची कहानियों पर बेस्ड 12वीं फेल का टीजर हुआ रिलीज, देखें वीडियो....
X
By Gopal Rao

Film 12th Fail Teaser : मुंबई। प्यार- मोहब्बत... से अलग हट कर बॉक्स ऑफिस पर पढ़ाई और एकेडमिक चैलेंजिज पर बनी फिल्में काफी शानदार प्रदर्शन करती हैं। 'तारे जमीन पर' हो या फिर '3 इडियट्स' हो या फिल्म 'छिछोरे' सभी फिल्मों पर दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया है। अब एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर फैंस के लिए ऐसी ही फिल्म लेकर आ रहे हैं फिल्म मेकर विधु विनोद चोपड़ा। विधु विनोद चोपड़ा ने अपनी आगामी फिल्म 12वीं फेल के टीजर रिलीज का हाल ही में एलान किया था। वहीं, अब उन्होंने टीजर से पर्दा उठा दिया।

दरअसल, फिल्म दुनिया के सबसे मुश्किल कॉम्पिटिटिव एग्जाम यूपीएससी के लिए ट्राई करने वाले लाखों छात्रों की सच्ची कहानियों से प्रेरित है। 12वीं फेल की कहानी दिल्ली के मुखर्जी नगर से शुरू होती है, जहां हजारों बच्चे आईएएस और पीसीएस की तैयारी करते हुए नजर आते हैं। ये फिल्म उन सभी लोगों के लिए एक ट्रिब्यूट है, जो असफलताओं के बाद भी आगे बढ़ने का जज्बा रखते हैं और कभी हार नहीं मानते। 12वीं फेल के टीजर को गदर 2 के साथ शुक्रवार से सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा। 12वीं फेल, अनुराग पाठक की लिखी इसी नाम के सबसे ज्यादा बिकने वाले नॉवेल पर बेस्ड है, जो आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा और आईआरएस अधिकारी श्रद्धा जोशी की शानदार सफर के बारे में है। फिल्म को रियल लोकेशन पर असल छात्रों के साथ फिल्माया गया है। फिल्म में यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों की जिंदगी, उनके धैर्य, मेहनत, कभी ना हार मानने वाले एटीट्यूड और कभी ना खत्म होने वाली दोस्ती की एक झलक देखने को मिलेगी। देखिए ये वीडियो...

तो वहीं, अभिनेता विक्रांत मेस्सी ने '12वीं फेल' का टीजर साझा करते हुए लिखा, 'जबान चलाना शुरू कहां की अब तक- चंबल का हूं, समझा? 12वीं फेल का अनुभव, अनुराग पाठक की बेस्टसेलर से प्रेरित। UPSC छात्रों के जीवन और संघर्ष को दिखाती एक फिल्म। सच्ची कहानी पर आधारित, वास्तविक छात्रों के साथ वास्तविक स्थानों पर फिल्माई गई, धैर्य, अखंडता और दृढ़ संकल्प की यह गाथा दस लाख भारतीयों की सच्चाई को दर्शाती है।' बता दें कि, फिल्म 27 अक्टूबर 2023 को दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज की जाएगी। फिल्म को हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु और मलयालम में भी रिलीज किया जाएगा। 12वीं फेल में विक्रांत मेसी लीड रोल निभा रहे हैं।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story