Begin typing your search above and press return to search.

सनी लियोनी भी नहीं बच पाईं, हुआ धोखा... एक्ट्रेस के पैन कार्ड से ठगों ने ले लिया लोन...

सनी लियोनी भी नहीं बच पाईं, हुआ धोखा... एक्ट्रेस के पैन कार्ड से ठगों ने ले लिया लोन...
X
By NPG News

मुंबई 20 फरवरी 2022. बॉलीवुड की हॉटेस्ट एक्ट्रेस सनी लियोनी के पैन कार्ड का इस्तेमाल करके किसी ने कर्ज ले लिया। यह दावा खुद सनी लियोनी ने किया है। उनका कहना है कि किसी ने उनके पैन कार्ड का दुरुपयोग किया और 2,000 रुपये का लोन ले लिया. इसकी वजह से उनके क्रेडिट स्कोर, जिसे CIBIL भी कहते हैं, पर असर पड़ा है।

एक्ट्रेस ने एक ट्वीट में लिखा था कि किसी इडियट ने मेरा पैन कार्ड इस्तेमाल कर 2,000 रुपये का लोन ले लिया है। साथ ही उन्होंने लिखा है कि India Bulls Securities ने उनकी कोई मदद नहीं की। इस ट्वीट को फिलहाल डिलीट कर दिया गया है। इसमें Indiabulls Securities Limited (पहले Dhani Stocks) और Indiabulls Home Loans को टैग किया गया था।

एक्ट्रेस कि शिकायत के बाद प्लेटफॉर्म द्वारा उनकी मदद की गई है और भविष्य में ऐसी घटना दोबारा ना होने का भी आश्वाशन दिया गया। सनी ने कंपनी ये जानकारी ट्वीट करके ही दी है। हालांकि, उन्होंने ऐसी घटना से शिकार हुए बाकी लोगों की मदद करने के लिए भी कंपनी को कहा है।

आपको बता दें इससे पहले रॉयटर्स के पत्रकार आदित्य कालरा के साथ भी ऐसी ही घटना हुई थी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा था कि मेरे क्रेडिट रिपोर्ट से मुझे पता चला कि मेरो पैन कार्ड का उपयोग कर उत्तरप्रदेश और बिहार के कुछ लोगों ने (Indiabulls) धनी से लोन लिया है। प्लेटफॉर्म मिल रही शिकायतों को ठीक करने में लगी है। आपको बता दें इस ऐप के गूगल प्ले स्टोर में 5 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड्स हैं। इस बीच आप भी अपना क्रेडिट रिपोर्ट चेक कर लें।

ऐसा पहली बार नहीं है, जब सनी लियोनी को इस तरह की दिक्कत झेलनी पड़ी है. इससे पहले भी इलेक्शन के दौरान सनी लियोनी के नाम का पहचान पत्र जारी किया गया था। एक बार तो किसी ने सनी के नाम की फर्जी मार्कशीट तक बना डाली थी। इस तरह की घटनाएं सच में निराशाजनक हैं। जब लोग अपनी जरूरतों के लिये सेलेब्स की फोटो और पहचान पत्र का इस्तेमाल करते हैं। वैसे कौन है वो कमबख्त जिसने सनी के पैन कार्ड को हाथ लगाने की हिम्मत दिखाई?

Next Story