Begin typing your search above and press return to search.

Eden Rose News: जान खतरे में...' इस बोल्ड एक्ट्रेस का हुआ भयानक हादसा, Bigg Boss 18 की रह चुकी है कंटेस्टेंट...

Eden Rose News: जान खतरे में...' इस बोल्ड एक्ट्रेस का हुआ भयानक हादसा, Bigg Boss 18 की रह चुकी है कंटेस्टेंट...

Eden Rose News: जान खतरे में... इस बोल्ड एक्ट्रेस का हुआ भयानक हादसा, Bigg Boss 18 की रह चुकी है कंटेस्टेंट...
X
By Gopal Rao

Eden Rose News: मुंबई। सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 18 से घर घर में मशहूर हुई ईडन रोज के साथ मुंबई की सड़कों पर एक भयानक घटना हुई है, जिसका खुलासा एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में किया है. इस हादसे के बारे में सुनने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे.

जानकरी के मुताबिक, ईडन रोज ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने आधी रात हुए हादसे का खुलासा किया. उस भयानक हादसे के बारे में ईडन ने लिखा, 'मैं 2020 से मुंबई में रह रही हूं, लेकिन कभी भी मैंने इस शहर में असुरक्षित महसूस नहीं की. मैं रात हो या दिन... कभी ऐसा महसूस नहीं किया. मैं पहले ही बता दूं कि मैंने इस बार मैंने फुल ट्रैक सूट पहना था और मास्क भी लगाया था. मेरी आंखों के अलावा कुछ भी नजर नहीं आ रहा था. मैं और मेरी दोस्त बांद्रा से जुहू के बीच चिल कर रहे थे. हम रिक्शे में थे और कोई हमें पहचान भी नहीं पा रहा था, लेकिन इस बार मामला ये नहीं है. जैग्वार में एक शख्स ने हमें करीब 20 मिनट तक फॉलो किया. वो बार बार अपनी कार की पोजीशन को बदल रहा था. वो शराब के नशे में धुत था और हमारा लगातार पीछा कर रहा था.






बता दें कि, ईडन रोज ने अपनी पोस्ट में आगे बताया कि उस शख्स ने रोड़ पर सबकी जान खतरे में डाल दी और उसने ये भी दिखाने की कोशिश की थी कि वह पीछे हटने वाला नहीं है. मैंने उसका चेहरा देख लिया था और कार की नंबर प्लेट भी नोट कर ली. तभी मेरे रिक्शे वाले ने रिक्शा रोक दिया तो उसने भी कार को सड़क के बीच में लगा दिया, लेकिन वह रुका नहीं. उसने तब तक हमारा पीछा किया जब तक हम पुलिस स्टेशन नहीं पहुंच गए. वो शख्स जैग्वार में था और पैसेवाला था। रिकॉर्ड होने के बाद भी उसमें घटिया हरकतें करने की हिम्मत थी.

Gopal Rao

गोपाल राव: रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story