Begin typing your search above and press return to search.

दूध से नहाकर मनाया तलाक का जश्न! युवक ने केक काटकर कहा- 'अब मैं सिंगल हूं, खुश हूं, आजाद हूं..' देखें ये वायरल वीडियो

Man Celebrates Divorce: कर्नाटक के एक शख्स ने अपने तलाक को 'Happy Divorce' के रूप में अनोखे ढंग से मनाया। मां ने उन्हें दूध से 'अभिषेकम' कराया और उन्होंने केक काटकर सेलीब्रेट किया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

दूध से नहाकर मनाया तलाक का जश्न! युवक ने केक काटकर कहा- अब मैं सिंगल हूं, खुश हूं, आजाद हूं.. देखें ये वायरल वीडियो
X
By Ashish Kumar Goswami

Man Celebrates Divorce: पति-पत्नी के झगडे आज कल आम बात हो गए है। आये दिन कोई न कोई बड़े पारिवारिक विवाद की खबरे सामने आते रही है। चाहे हो ब्लू ड्रम केस हो या राजा रघुवंशी जैसा हत्याकांड। मामलें जब ऐसे बढ़ने लगे तो सबसे अच्छा जरिया होता है कि, तलाक ले लिया जाए। ऐसा ही एक मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल होता दिखाई दे रहा है। जिसमें एक व्यक्ति अपनी पत्नी से तलाक की ख़ुशी में दूध से स्नान करता है, फिर कपडे और जूते पहन कर केक काटता दिखाई देता है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग इस पर तरह तरह के कमेंट्स कर रहे है। कुछ लोगों को यह तरीका बेहद ही ख़ास और अच्छा लग रहा है तो कई लोग इस पर टिप्पणी करते दिखाई दे रहे है। चलिए जानते है कि, क्या है पूरा मामला?

सोशल मीडिया पर एक अनोखा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अपनी शादी टूटने यानी तलाक का जश्न मनाते हुए नजर आ रहा है। वीडियो में वह अपनी मां के साथ एक खास रस्म निभा रहा है, मां उसे दूध से नहला रही हैं, जिसे ‘अभिषेकम’ कहा जाता है। आमतौर पर यह धार्मिक स्नान भगवान शिव के शिवलिंग पर किया जाता है, लेकिन यहां इसे बेटे की नई जिंदगी की शुरुआत के तौर पर किया गया।

वीडियो में दिखता है कि दूध से नहाने के बाद वह शख्स बिल्कुल दूल्हे की तरह शेरवानी और जूती पहनकर तैयार होता है। फिर वह एक चॉकलेट केक काटता है, जिस पर लिखा है, "Happy Divorced! 120 ग्राम सोना, 18 लाख नकद"। इस जश्न में उसकी मां भी शामिल हैं और बेटे को खुलकर सपोर्ट कर रही हैं।

इस वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर @iamdkbiradar ने 25 सितंबर को शेयर किया था। कैप्शन में उन्होंने लिखा, "कृपया खुश रहें और खुद को सेलिब्रेट करें, उदास न हों। सिंगल हूं, खुश हूं, आजाद हूं, मेरी जिंदगी, मेरे रूल्स।" उन्होंने यह भी बताया कि, तलाक के वक्त उन्होंने अपनी एक्स वाइफ को 120 ग्राम सोना और 18 लाख रुपये नकद दिए, न कि लिया।

वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी खूब आ रही हैं। कोई कह रहा है, "बधाई हो भाई, नर्क भारी जिंदगी से छुटकारा पाने के लिए", तो कोई लिख रहा है, "प्यारी लड़कियों, अगर शांति चाहिए तो मम्माज बाय से दूर रहो!" वहीं कुछ लोग इस जश्न को "ओवर रिएक्शन" भी बता रहे हैं। इस अनोखे तलाक सेलिब्रेशन ने इंटरनेट पर बहस छेड़ दी है...क्या तलाक को ऐसे मनाना सही है या नहीं? लेकिन बिरादर डीके का कहना है कि, वो अब सिंगल हैं, खुश हैं और अपनी जिंदगी को अपने तरीके से जीना चाहते हैं।

Next Story