Begin typing your search above and press return to search.

Drugs Case in Ori: 252 करोड़ के ड्रग्स केस में फंसा ओरी, ANC ऑफिस के बाहर इन्फ्लुएंसर पर टूट पड़ी भीड़, जमकर हुई धक्का-मुक्की...

Drugs Case in Ori: 252 करोड़ के ड्रग्स केस में फंसा ओरी, ANC ऑफिस के बाहर इन्फ्लुएंसर पर टूट पड़ी भीड़, जमकर हुई धक्का-मुक्की...

Drugs Case in Ori: 252 करोड़ के ड्रग्स केस में फंसा ओरी, ANC ऑफिस के बाहर इन्फ्लुएंसर पर टूट पड़ी भीड़, जमकर हुई धक्का-मुक्की...
X
By Gopal Rao

Drugs Case in Ori: मुंबई। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और बॉलीवुड स्टार किड्स के करीबी दोस्त ओरी उर्फ ओरहान अवत्रामणि बुधवार को 252 करोड़ के ड्रग्स मामले में जांचकर्ताओं के सामने पेश हुए। शुरू में ओरी ने मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की एंटी-नारकोटिक्स सेल (ANC) से अतिरिक्त समय मांगा था। ओरी जब पूछताछ के लिए पेश हुए तो बेहिसाब भीड़ वहां पर पहले से मौजूद थी। भीड़ ने ओरी को घेर लिया और लोग उनके साथ धक्का-मुक्की करने लगे।

जानकारी के मुताबिक, ओरी को इसके पहले 20 नवंबर को पूछताछ के लिए पुलिस ने समन भेजा था, लेकिन पुलिस से उन्होंने अगली तारीख मांगी थी। 26 नवंबर को ओरी को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया गया। बता दें कि, मंगलवार 25 नवंबर के दिन इसी 252 करोड़ ड्रग्स मामले में पुलिस ने 5 घंटे तक श्रद्धा कपूर के भाई और अभिनेता सिद्धांत कपूर से पूछताछ की थी और 10–12 पेज का बयान दर्ज कराया। पुलिस के अनुसार, ओरी का नाम मोहम्मद सलीम और मोहम्मद सुहैल शेख से पूछताछ के दौरान सामने आया। यह लोग 252 करोड़ रुपये के ड्रग्स मामले में मुख्य आरोपी हैं। शेख ने कथित तौर पर दावा किया कि वह कुछ फिल्म-फैशन सेलेब्रिटीज, एक नेता और दाऊद इब्राहिम के एक रिश्तेदार के लिए भारत और विदेश में रेव पार्टियां ऑर्गनाइज करता था। यहां देखिए वीडियो...

बता दें कि, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में ओरी ANC ऑफिस के भीतर बड़ी भीड़ और पपराज़ी ने उन्हें घेर लिया। इसी दौरान एंटी-नारकोटिक्स सेल का एक अधिकारी उन्हें खींचने लगा, जिस पर ओरी ने नाराज़गी जताते हुए कहा, “क्यों खींच रहे हो? ऐसा मत खींचो…”।

Gopal Rao

गोपाल राव: रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story