Begin typing your search above and press return to search.

Dinesh Phadnis Death: 'सीआईडी' फेम श्रद्धा मुसले ने दिनेश फडनिस को बताया 'दिल का साफ इंसान'....

Dinesh Phadnis Death: सीआईडी फेम श्रद्धा मुसले ने दिनेश फडनिस को बताया दिल का साफ इंसान....
X
By Gopal Rao

Dinesh Phadnis Death: नई दिल्ली। सीआईडी फेम अभिनेत्री श्रद्धा मुसाले ने अपने सह-अभिनेता दिनेश फडनीस के असामयिक निधन पर दुख व्यक्त किया। उन्‍होंने कहा वे 'दिल के साफ इंसान' थे। भारत के सबसे लंबे समय तक चलने वाले टेलीविजन शो 'सीआईडी' में 'फ्रेडरिक' की भूमिका निभाने वाले दिनेश का मुंबई में निधन हो गया।

दरअसल, मीडिया से बात करते हुए श्रद्धा ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, “यह हमारे लिए अचानक था। जैसा कि हम जानते थे कि वह थोड़ा अस्वस्थ थे, उन्हें लीवर और हृदय संबंधी थोड़ी समस्या थी। पिछले छह महीने से तबीयत कुछ ज्यादा ही खराब थी। हमें पता था कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है, लेकिन पिछले 3-4 दिनों में और ज्यादा खराब हो गई।" उन्‍होंने बताया, ''उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन वह ठीक थे। एक रात अचानक लीवर, किडनी और फिर दिल में खराबी हो गई। उन्हें वेंटिलेटर पर रखना पड़ा। हमें अब भी उम्मीद थी, डायलिसिस भी चल रहा था लेकिन उनका निधन हो गया।''

अभिनेत्री ने आगे कहा, 'हम अक्सर मिलते थे। वह पिछले कुछ समारोहों में नहीं आए और उन्होंने कहा कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है।' श्रद्धा ने कहा, ''फोन पर हम संपर्क में थे। हर कोई, यहां तक कि पूर्व सीआईडी कलाकार भी उन्हें बहुत याद करते थे। वह आज के समय की सबसे प्यारी आत्मा थे। वह दिल का बहुत शुद्ध थे। ऐसे लोग आपको कम ही मिलेंगे, वह 'दिल के साफ इंसान' थे।''

अभिनेत्री ने आगे कहा कि हम उनकी पत्नी के भी बहुत करीब हैं। दिनेश के साथ साझा की गई मीठी यादों के बारे में बात करते हुए श्रद्धा ने आईएएनएस को बताया, "मुझे लगता है कि हमारे बीच 'दिल से दिल वाला' कनेक्शन था। हमने एक-दूसरे से कई बातें की। वह सब कुछ सुनते थे, जो आप उनके साथ साझा करते थे।” रिपोर्ट्स के मुताबिक, 57 वर्षीय अभिनेता को मुंबई के तुंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इससे पहले ऐसी खबरें आई थी कि एक्टर को दिल का दौरा पड़ा है, जिसे एक्टर दयानंद शेट्टी ने खारिज कर दिया था।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story