Begin typing your search above and press return to search.

Diljit Dosanjh News: देश की बेटी का अपमान... रोती हुई महिला फैंस का उड़ा मजाक, भड़क गए दिलजीत दोसांझ, दिया करारा जवाब...

Diljit Dosanjh News: देश की बेटी का अपमान... रोती हुई महिला फैंस का उड़ा मजाक, भड़क गए दिलजीत दोसांझ, दिया करारा जवाब...

Diljit Dosanjh News: देश की बेटी का अपमान... रोती हुई महिला फैंस का उड़ा मजाक, भड़क गए दिलजीत दोसांझ, दिया करारा जवाब...
X

Diljit Dosanjh 

By Gopal Rao

Diljit Dosanjh News: मुंबई। पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने कॉन्सर्ट को लेकर खूब सुर्खियों में बने हुए है. हाल ही में दिलजीत दोसांझ ने दिल्ली में लगातार दो दिनों तक परफॉर्म करने के बाद वह से जयपुर में परफॉर्म करने गए. इस बीच सिंगर के कॉन्सर्ट में एक महिला फैन का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में महिला फैन रोते हुए दिखाई दे रही है. जिसकी वजह से लोगों ने महिला को काफी ट्रोल किया. अब इस पर दिलजीत ने एक वीडियो शेयर कर महिला फैन का समर्थन किया है. आइए जानते है आखिर क्या हुआ ऐसा, क्यों रो पड़ी महिला फैन और क्यों कर रहे लोग ट्रोल...

दिलजीत दोसांझ ने किया महिला फैन का समर्थन

दिलजीत दोसांझ के दिल-लुमिनाती टूर में फैंस जमकर मजे ले रहे है. हाल ही में दिलजीत ने जयपुर में एक कॉन्सर्ट किया. जो काफी चर्चे में है. कॉन्सर्ट में दिलजीत का गाना सुन एक महिला फैन रो पड़ी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ. महिला फैन को वीडियो में कई लोगों ने ट्रोल किया. जिसपर अब दिलजीत दोसांझ ने महिला फैन का समर्थन किया है. और कहा की ‘रोते वो ही हैं, जिनके अंदर इमोशंस हैं. तो आप अगर इस बात पर किसी को ट्रोल कर रहे हैं. तो आप देश की बेटी का अपमान कर रहे हैं’.

दिलजीत दोसांझ ने समर्थन में किया पोस्ट शेयर

महिला फैन के ट्रोलिंग के बिच अब दिलजीत दोसांझ का रिएक्शन सामने आया है. दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट एक वीडियो शेयर किया. जिसमें वो कह रहे है... ‘its ok to cry… म्युजिक एक इमोशन है. जिसमें हसना रोना सब allowed है. इसके लिए कोई रोक नहीं सकता... कभी कभी मैं खुद गाना सुनकर रो देता हूं. तो आप इस बात पर किसी को ट्रोल नहीं कर सकते. ‘रोते वो ही हैं, जिनके अंदर इमोशंस हैं. आप इनको ट्रोल करके देश की बेटी का अपमान कर रहे हैं’.

पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा

“एक महिला जो अपनी कीमत जानती है. उसे मान्यता की आवश्यकता नहीं है. वह अपने लिए खुद ही रास्ता बनाने के लिए पर्याप्त रूप से चमकती है.” दिल-लुमिनाती टूर वर्ष 24

सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो

दिलजीत दोसांझ हाल ही में देशभर के कई शहरों में घुमघुम कर दिल-लुमिनाती टूर कर रहे है. इस बिच 3 नवंबर को उनका कॉन्सर्ट राजस्थान के जयपुर में हुआ. कॉन्सर्ट का एक वीडियों सिंगर की टीम ने TEAM DOSANJH इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया. वीडियों में सिंगर के गाने पर एक लड़की रोते हुए दिखी. जिसका सोशल मीडियो में बेहद मजाक बनाया गया. लोगो ने इस पर मेम भी बनाए, और लड़की को काफी ट्रोल किया.

दिल-लुमिनाती टूर

दिलजीत दोसांझ का दिल-लुमिनाती टूर 26 अक्टूबर को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से शुरु हुआ. जिसके बाद दिलजीत दोसांझ ने 27 अक्टूबर को दिल्ली, 3 नवंबर को जयपुर, 15 नवंबर को तेलंगाना के हैदराबाद में कॉन्सर्ट किया. आगे भी दिल-लुमिनाती टूर के कई कॉन्सर्ट देश भर में होना है. जो इस प्रकार है.

सिंगर दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट लिस्ट

  • दिल्ली:- 26 अक्टूबर 2024
  • हैदराबाद:- 15 नवंबर 2024
  • जयपुर:- 16 नवंबर 2024
  • अहमदाबाद:- 17 नवंबर 2024
  • लखनऊ:- 22 नवंबर 2024
  • पुणे:- 24 नवंबर 2024
  • कोलकाता:- 30 नवंबर 2024
  • बेंगलुरु:- 6 दिसंबर 2024
  • इंदौर:- 8 दिसंबर 2024
  • चंडीगढ़:- 14 दिसंबर 2024
  • गुवाहाटी:- 29 दिसंबर 2024


Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story