Begin typing your search above and press return to search.

Dhurandhar Movie Ban: विवादों में घिरी रणवीर की फिल्म 'धुरंधर', रिलीज से पहले हो रही कोर्ट से बैन करने की मांग, जानिए मामला...

Dhurandhar Movie Ban: विवादों में घिरी रणवीर की फिल्म 'धुरंधर', रिलीज से पहले हो रही कोर्ट से बैन करने की मांग, जानिए मामला...

Dhurandhar Movie Ban: विवादों में घिरी रणवीर की फिल्म धुरंधर, रिलीज से पहले हो रही कोर्ट से बैन करने की मांग, जानिए मामला...
X
By Gopal Rao

Dhurandhar Movie Ban: मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह की आने वाली अवेटेड फिल्म 'धुरंधर' रिलीज से पहले ही बड़े विवादों में घिर गई है. अशोक चक्र अवार्डी शहीद मेजर मोहित शर्मा के माता-पिता ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर फिल्म की रिलीज पर बैन लगाने की मांग की है. नीचें जानिए क्या है पूरा मामला...

मीडिया खबर के अनुसार, मेजर मोहित शर्मा एक अफसर थे, जिन्होंने काउंटर-इंसर्जेंसी ऑपरेशंस में अपनी बहादुरी के लिए जाना जाता है और जिन्हें अशोक चक्र से सम्मानित किया गया था. फिल्म की कहानी उन्हें मेजर मोहित शर्मा के जीवन से प्रभावित लगती है, जबकि फिल्म निर्माताओं ने इसके लिए उनसे कोई अनुमति नहीं ली. परिवार वालों का मानना है कि 'धुरंधर' फिल्म में मेजर मोहित शर्मा के जीवन पर आधारित है. जिसमें रणवीर सिंह मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. शहीद मेजर के माता-पिता ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि फिल्म के मेकर्स ने उनके बेटे के निजी जीवन और सेना में उनके कार्यकाल को तोड़-मरोड़ कर पेश किया होगा.

आपको बता दें कि, सोशल मीडिया पर कुछ दिनों पहले शहीद मेजर मोहित शर्मा के भाई ने फिल्म के मेकर्स से पूछा था कि क्या ये फिल्म शहीद मेजर मोहित शर्मा के जीवन पर बनी है. जिसका जवाब देते हुए आदित्य धर ने कहा था कि 'हमारी फिल्म ‘धुरंधर’ बहादुर मेजर मोहित शर्मा के जीवन पर आधारित नहीं है. यह आधिकारिक स्पष्टीकरण है. अगर हम भविष्य में उनके जीवन पर कोई फिल्म बनाते हैं, तो इसे परिवार की पूरी सहमति और सलाह-मशविरा के साथ बनाया जाएगा.' इसी वजह से इस फिल्म को बैन करने की मांग हो रही है. यह मामला अब दिल्ली हाई कोर्ट के पास पहुंच गया है, जहां इस पर जल्द ही सुनवाई होने की उम्मीद है.

Gopal Rao

गोपाल राव: रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story