Begin typing your search above and press return to search.

Dharmendra Top 10 Movies: धर्मेंद्र की Top 10 यादगार फिल्में, शोले से लेकर चुपके चुपके तक, जिनकी बदौलत बने बॉलीवुड के ही-मैन

Dharmendra Top 10 Movies: धर्मेंद्र की 10 सबसे हिट फिल्मों की आसान और मज़ेदार लिस्ट. शोले, चुपके चुपके, फूल और पत्थर, धरम वीर जैसी सुपरहिट्स ने उन्हें बॉलीवुड का ‘ही-मैन’ बनाया. पढ़ें उनकी टॉप फिल्में और खास रोल.

Dharmendra Top 10 Movies: धर्मेंद्र की Top 10 यादगार फिल्में, शोले से लेकर चुपके चुपके तक, जिनकी बदौलत बने बॉलीवुड के ही-मैन
X
By Ragib Asim

नई दिल्ली. धर्मेंद्र के निधन की खबर के बाद पूरे देश में उनके करोड़ों फैंस उन्हें याद कर रहे हैं. लगभग छह दशक तक फिल्मों में एक्टिव रहने वाले धर्मेंद्र ने एक्शन, रोमांस, कॉमेडी, फैमिली ड्रामा हर ज़ोन में ऐसी फ़िल्में दीं, जो आज भी देखी जाएं तो ताज़ा लगती हैं. उनकी विरासत इतनी बड़ी है कि उनकी फिल्मों की लिस्ट बनाना आसान नहीं, लेकिन यहां वो 10 फिल्में हैं, जिनसे धर्मेंद्र को सिनेमा का ही-मैन कहा जाने लगा.

1. हकीकत (1964)

यह फिल्म भारत–चीन युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी थी. इसमें धर्मेंद्र पहली बार एक सैनिक की भूमिका में नज़र आए थे. गंभीर और ईमानदार अभिनय ने उन्हें नए दर्शक दिए.

2. फूल और पत्थर (1966)

यही फिल्म थी जिसने उन्हें पहली बड़ी सफलता दिलाई. इसमें वे पहली बार एक्शन हीरो के रूप में सामने आए और मीना कुमारी के साथ उनकी जोड़ी खूब पसंद की गई.

3. सत्यकाम (1969)

यह एक गहरी और भावनात्मक कहानी है. धर्मेंद्र, शर्मिला टैगोर और संजीव कुमार ने इसमें मजबूत परफॉर्मेंस दी. धर्मेंद्र के करियर की सबसे सराही गई फिल्मों में से एक.

4. मेरा गांव मेरा देश (1971)

विनोद खन्ना और आशा पारेख के साथ इस फिल्म में धर्मेंद्र का ग्रामीण एक्शन अवतार बेहद पसंद किया गया. गांव, डाकू और संघर्ष की कहानी ने इसे क्लासिक बना दिया.

5. सीता और गीता (1972)

हेमा मालिनी के डबल रोल वाली इस फिल्म में धर्मेंद्र कॉमिक–रोमांटिक अंदाज़ में नज़र आए. परिवार और मस्ती से भरी यह फिल्म आज भी फुल एंटरटेनमेंट है.

6. चुपके चुपके (1975)

धर्मेंद्र यह साबित करते हैं कि वे सिर्फ एक्शन हीरो नहीं, बल्कि शानदार कॉमेडियन भी हैं. अमिताभ बच्चन, जया भादुड़ी और शर्मिला टैगोर के साथ यह फिल्म आज भी फैंस की फेवरेट है.

7. शोले (1975)

शोले सिर्फ फिल्म नहीं, इतिहास है. जय–वीरू की दोस्ती और धर्मेंद्र का मासूम रोमांस “बसंती, इन कुत्तों के सामने…” आज भी पॉप कल्चर का हिस्सा है. अमिताभ बच्चन के साथ उनकी केमिस्ट्री इस फिल्म को अमर बनाती है.

8. प्रतिज्ञा (1975)

इस फिल्म ने धर्मेंद्र की एक्शन–कॉमेडी क्षमता को दिखाया. “मैं जट यमला पगला दीवाना…” गाना आज भी उनकी पहचान का हिस्सा है.

9. चरस (1976)

जासूसी, एक्शन और थ्रिल से भरी यह फिल्म धर्मेंद्र के अलग रूप को दिखाती है. इसमें वे एक इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट से लड़ते नज़र आते हैं.

10. धरम वीर (1977)

जितेंद्र के साथ यह दोस्ती पर बनी एक्शन–ड्रामा फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई. मनमोहन देसाई की इस फिल्म में धर्मेंद्र का ऊर्जा से भरा लार्जर–दैन–लाइफ अवतार लोगों को आज भी पसंद है.

अपने (2007)

देओल परिवार की इस फिल्म ने तीन पीढ़ियों के इमोशन को जोड़ दिया. धर्मेंद्र, सनी और बॉबी की यह कहानी आज भी दिल छू लेती है. धर्मेंद्र की फिल्में सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक दौर की पहचान हैं. उनका सरल स्वभाव, दमदार स्क्रीन प्रेज़ेंस और दिल छू लेने वाली एक्टिंग हमेशा भारतीय सिनेमा की यादों में जिंदा रहेगी.

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story