Dharmendra Hospitalized: धर्मेंद्र की अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती, जानें कैसी है अब हालत?...
Dharmendra Hospitalized: धर्मेंद्र की अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती, जानें कैसी है अब हालत?...

Dharmendra Hospitalized: मुंबई। बॉलीवुड के लीजेंडरी एक्टर धर्मेंद्र को लेकर एक बार फिर फैंस चिंतित हो गए हैं. बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र की अचानक तबीयत ख़राब हो गई है जिसके चलते उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. धर्मेंद्र को जैसे ही अस्पताल में एडमिट किए जाने की खबर सामने आई, तो उनके फैंस के बीच हड़कंप मच गया. और हर कोई उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे है. हालांकि आपको बता दें कि, धर्मेंद्र जल्द ही 90 साल के हो जाएंगे. आइए जानते है आखिर अब कैसी है हालत और क्या हुआ ऐसा...
जानकारी के मुताबिक, धर्मेंद्र की हालत गंभीर नहीं है. उन्हें सिर्फ रूटीन हेल्थ चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें ऑब्जर्वेशन के लिए भर्ती किया गया है. बताया जा रहा है कि अभिनेता की तबीयत स्थिर है और वो अब पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं. परिवार के करीबी सूत्र ने कहा, “धर्मेंद्र जी की तबीयत बिल्कुल ठीक है. उन्हें सिर्फ नियमित जांच के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. फैंस से अपील है कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें.” हालांकि, इस खबर के बाद उनके फैंस ने राहत की सांस ली है.
बता दें कि, यह पहली बार नहीं है जब धर्मेंद्र को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया हो, साल 2022 में भी उन्हें मांसपेशियों में खिंचाव के चलते कुछ दिनों के लिए हॉस्पिटल में रहना पड़ा था. उस समय उन्होंने खुद वीडियो शेयर कर फैंस को अपनी हालत के बारे में बताया था और कहा था कि उन्हें किसी बात की चिंता नहीं करनी चाहिए. धर्मेंद्र 89 के उम्र में भी फिल्मों और इवेंट्स में सक्रिय हैं. हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म इक्कीस का ट्रेलर रिलीज किया गया था. जिसपर सनी देओल ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पिता के दमदार अभिनय की प्रशंसा की और कहा कि इस फिल्म के जरिए वह फिर से बड़े पर्दे पर धूम मचाने को तैयार हैं. फिलहाल धर्मेंद्र की हेल्थ को लेकर उनके परिवार की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों ने स्पष्ट किया है कि स्थिति नियंत्रण में है और चिंता की कोई बात नहीं.
