मुंबई 10 मार्च 2022 I नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में हार का सामना करना पड़ा है. मुकाबला कांग्रेस नवजोत सिंह सिद्धू और बिक्रम सिंह मजीठिया के बीच माना जा रहा था लेकिन आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार जीवन ज्योत कौर ने बाजी मार दी है. दिलचस्प बात ये है कि सिद्धू की हार के बाद ट्विटर पर अचानक से अर्चना पूरन सिंह ट्रेंड करने लगी हैं. जानिए क्या है पूरा मामला
ट्विटर पर अर्चना के ट्रेंड करने का कारण यह है कि सिद्धू की हार के बाद 'द कपिल शर्मा शो' में अर्चना पूरन सिंह की नौकरी पर काले बादल छा गए हैं। सिद्धू की हार के बाद एक बार फिर अटकलें तेज हो गईं कि वह कपिल शर्मा के शो में वापसी करेंगे। ऐसे में 2019 में अपनी जगह बनाने वाली अर्चना को शो से बाहर होना पड़ सकता है। गौरतलब है कि 2021 में, जब सिद्धू ने कांग्रेस पार्टी में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, तब भी अर्चना ट्विटर पर ट्रेंड हो रहीं थीं। क्योंकि नेटिज़न्स ने अनुमान लगाया था कि सिद्धू राजनीति छोड़ कपिल शर्मा के शो में वापसी करेंगे। हालांकि अर्चना ने एक इंटरव्यू के दौरान स्पष्ट किया था कि "यह एक मजाक है जो कई सालों से चल रहा है। मुझे परवाह नहीं है, और मैं इसे बिल्कुल भी गंभीरता से नहीं लेती हूं। यदि सिद्धू मेरी जगह शो में दोबारा प्रवेश करेंगे, तो मेरे पास और भी कई काम होंगे, जिन्हें मैंने पिछले कुछ महीनों में ठुकरा रही हूं।" इस अटकलों के साथ, नेटिज़न्स ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। ट्विटर यूजर यो यो फनी सिंह ने कहा, 'लगता है अर्चना पूरन सिंह द कपिल शर्मा शो से अपनी सीट गंवाने वाली हैं
#PunjabElections2022
— Jam Kisan (@JamKisan1) March 10, 2022
after #Siddhu ji trailing in election , Archana ji is worried 😟 ,
Ab judge ki kursi khatre me hai 😄😄#archanapuransingh pic.twitter.com/UAcaJdRLuU