Begin typing your search above and press return to search.

Delhi Metro girl rhythm chanana-ट्रेन में बिकिनी गर्लः पहनावा देख लोगों के उड़े होश, जानिए कौन ये 19 वर्षीय लडकी

Delhi Metro girl rhythm chanana-ट्रेन में बिकिनी गर्लः पहनावा देख लोगों के उड़े होश, जानिए कौन ये 19 वर्षीय लडकी
X
By NPG News

rhythm chanana दिल्ली। मेट्रो ट्रेन में बिकिनी पहने एक लड़की की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। वीडियों में लड़की मिनी स्कर्ट और बिकिनी पहने नजर आ रही है। सोशल मीडिया यूजर्स लड़की के पहनावे को देखकर उसे दिल्ली मेट्रो वाली उर्फी जावेद बुला रहे है। वायरल वीडियो को देख कर अब हर कोई ये जानना चह रहा हैं कि बिकिनी पहनकर सफर करने वाली ये लड़की कौन है, तो आईए जानते हैं इस लड़की के बारे में...

19 वर्षीय बिकिनी गर्ल का नाम रिदम छानना है और इंस्टा अकाउंट पर खुद को माॅडल और एक्ट्रेस बताया है। रिदम छानना पंजाब के फतेहगढ़ साहिब की रहने वाली है। पंजाब में उनका परिवार निवास करता है और वो दिल्ली में रहती है। रिदम ने खुद को खुले विचारों वाली बताया है।

रिदम ने मीडिया से चर्चा करते हुये कहा कि मैं जो चाहूं, वो पहनूं, मैं जो पहनना चाहती हूं, वो पहनती हूं,यह मेरी आजादी है। मैं यह किसी पब्लिसिटी स्टंट के लिए या फेमस होने के लिए नहीं कर रही हूं। मुझे परवाह नहीं है कि लोग क्या कहते हैं।

उर्फी जावेद पर आगे कहा कि कौन है उर्फी जावेद, मैं किसी उर्फी जावेद से प्रेरित नहीं हूं। मुझे यह भी नहीं पता था कि वह कौन थी, हाल ही में एक दोस्त ने मुझे उसकी तस्वीर दिखाई। हालांकि, मैं उसकी कहानी जानने के बाद अब उससे प्रेरित महसूस कर रही हूं।

इंस्टाग्राम पर रिदम का @prettypastry11112222 नाम से अकाउंट है, जहां वे अक्सर छोटे कपड़ों में वीडियोज और फोटोज शेयर करती रहती हैं।

वहीँ, DMRC ने रिदम का वीडियो सामने आने के बाद लोगों से मर्यादित कपड़े पहनने की अपील की थी, जिस पर लड़की की प्रतिक्रिया आई है. 19 वर्षीय रिदम ने इंडिया टूडे को दिए एक इंटरव्यू में कहा, अगर किसी को मेरे कपड़ों से दिक्कत है, तो उन्हें मेरा वीडियो बनाने वालों से भी परेशानी होनी चाहिए.

Next Story