'Dancing on the Grave' Ka Trailer: Dancing On The Grave का धांसू ट्रेलर रिलीज, पत्नी को मारकर उसी की कब्र पर की पार्टी... रोंगटे खड़े कर देगी ये सीरीज...

'Dancing on the Grave' Ka Trailer : मुंबई I प्राइम वीडियो में जुर्म और कत्लेआम की असल दुनिया पर कई वेब सीरीज और फिल्में आ चुकी हैं, जो ओटीटी पर मौजूद हैं। हाल ही में अपराध की सच्ची घटनाओं पर आधारित लोकल डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'डांसिंग ऑन द ग्रेव' की घोषणा की है। डॉक्युमेंट्री में नब्बे के दौर में हुई कत्लआम की एक ऐसी सनसनीखेज वारदात को दिखाया जाएगा, जिसने पूरे देश को दहला दिया था। यह सिर्फ एक इंसान का कत्ल नहीं था, बल्कि भरोसे, प्यार और इंसानियत की बेरहम हत्या थी।
दरअसल, सच्ची घटना पर आधारित ये वेब सीरीज 4 पार्ट्स में बनी है। इसे पैट्रिक ग्राहम ने डायरेक्ट किया है। क्राइम डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'डांसिंग ऑन द ग्रेव' में दिखाया गया है कैसे 30 साल पहले शाकिरा खलीली अचानक गायब हुई थीं। कैसे उनके पति ने उन्हें जिंदा दफनाया था। 90 के दशक में शाकिरा का मर्डर हुआ था। उनके अचानक गायब होने की खबर ने पूरे देश में सनसनी फैला दी थी। डॉक्यूमेंट्री सीरीज में इस हाई प्रोफाइल केस से जुड़े लोगों के बयानों को दिखाया जाएगा। सबसे अहम बात ये है कि सीरीज में आरोपी स्वामी श्रद्धानंद (शाकिरा का पति) का पहलू भी दिखाया जाएगा। वे खुद को ट्रेलर में बेकसूर बता रहा है। नीचे ट्रेलर वीडियो...
piece together the clues of this #TrueCrimeOnPrime that led to one of the most horrifying murder mysteries ever!
— prime video IN (@PrimeVideoIN) April 18, 2023
Dancing on the Grave, coming Apr 21@Indiatoday @Aajtak @shamstahirkhan @ChandniAD @thestylewallah pic.twitter.com/uS4VnLKuuR
बता दे कि, सच्ची घटना पर आधारित 'डांसिंग ऑन द ग्रेव' ओटीटी इंडिया समेत 240 देशों में वर्ल्डवाइड 21 अप्रैल को रिलीज होगी। इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा। इससे पहले आई इंडिया टुडे ऑरिजिनल्स की सीरीज इंडियन प्रीडेटर-डायरी ऑफ अ सीरियल किलर को काफी पसंद किया गया था।
