Daisy Shah News: एक्ट्रेस डेजी शाह से छेड़छाड़: गुस्से में आकर मारी थप्पड़, बोलीं- मेरी पीठ पर...
Daisy Shah News: एक्ट्रेस डेजी शाह से छेड़छाड़: गुस्से में आकर मारी थप्पड़, बोलीं- मेरी पीठ पर...

Daisy Shah News: मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म "जय हो" की एक्ट्रेस को लेकर एक चौंका देने वाला खुलासा सामने आया है.एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने जीवन के कुछ ऐसे कड़वे अनुभव साझा किए, जिन्होंने उन्हें झकझोर कर रख दिया था. एक्ट्रेस ने बताया कि जयपुर में बेहद घिनौना हादसे का शिकार हुईं हूं. तो आइए जानते है कौन है ये एक्ट्रेस और क्या हुआ ऐसा...
दरअसल, सलमान खान की जिस एक्ट्रेस की बता कर रहे है वो और कोई नहीं डेजी शाह है, जी हां... एक्ट्रेस डेजी शाह ने बताया कि, मुंबई के डोंबिवली और जयपुर में शूटिंग के दौरान उनके साथ छेड़छाड़ हुई. हाउटरफ्लाई को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वह डोंबिवली में पली-बढ़ी हैं और वहां एक बार जब वह सड़क पर अकेली जा रही थीं, तो एक शख्स उनके पास से उन्हें गलत तरीके से छूता हुआ गुजरा और उस वक्त भीड़ में वह कुछ समझ नहीं पाईं.
एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि जयपुर में शूटिंग के दौरान भी वह इस तरह की घटना का शिकार हुई थीं. उन्होंने बताया, 'हम एक हवेली में गाने की शूटिंग कर रहे थे...शूटिंग के बाद हम सब एक गेट से बाहर आ रहे थे, उस वक्त किसी ने मेरी पीठ पर गलत तरीके से हाथ रखा.' उन्होंने यह भी बताया कि उसके बाद उन्होंने न दाएं देखा और न बाएं, उन्हें इतना गुस्सा आया कि उन्हें जो दिखा, वह बस उसे मारने लगीं. डेजी ने इस बातचीत के दौरान यह भी कहा कि महिलाओं को अपनी सुरक्षा के लिए खुद आवाज उठानी होगी. महिलाओं को इस तरह की घटनाओं को चुपचाप नहीं सहना चाहिए और कभी भी अगर ऐसा कुछ हो, तो उसके खिलाफ जरूर आवाज उठानी चाहिए.
