Begin typing your search above and press return to search.

Chinki-Minki News: चिंकी और मिंकी की जोड़ी हुई अलग! फेमस शो "कपिल शर्मा" फेम में मचाई थी तबाही, पोस्ट शेयर कर...

Chinki-Minki News: चिंकी और मिंकी की जोड़ी हुई अलग! फेमस शो "कपिल शर्मा" फेम में मचाई थी तबाही, पोस्ट शेयर कर...

Chinki-Minki News: चिंकी और मिंकी की जोड़ी हुई अलग!
X

Chinki-Minki News

By Gopal Rao

Chinki-Minki News: मुबंई। इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया में तहलका मचाने वाली मशहूर जुड़वां बहने चिंकी और मिंकी को लेकर एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जी हां, वही चिंकी और मिंकी जिन्होंने एक साल पहले कपिल शर्मा के सोनी टीवी के शो में अपनी कॉमेडी से लोगों का दिल जीता लिया था, दोनों एक सिंक में ऐसे बात करती है की कोई भी उस वक्त अपना सिर पकड़ लेते है. वही अब दोनों के इस बड़े फैसले ने फैंस के साथ-साथ हर किसी का दिल तोड़ लिया है. तो आइए जानते है क्या हुआ है ऐसा...

जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया के फेमस जुड़वां बहनें चिंकी और मिंकी ने 3 जुलाई 2025 को अपने इंस्टा में अकाउंट पर एक बड़ा ऐलान करते हुए, कहा कि अब वह एक-दूसरे से अलग हो रहे है, इस फैसले का एक लंबा नोट लिखा है, जिसमे "भरी मन से, हम अब जोड़ी के रूप में अपने रास्ते अलग कर रहे है, हमने यहां से अपने व्यक्तिगत सफर पर जीवन का पता लगाने का फैसला किया है. बहनों की यह जोड़ी "द कपिल शर्मा शो" का भी हिस्सा थी." इतना ही नहीं दोनों बहनों ने अपने पोस्ट के कैप्शन में ये भी लिखा- "होने जो कुछ भी शेयर किया है उसके आभारी है, और जो कुछ भी है उसके लिए उत्साहित है. अपने प्यार और आशीर्वाद से हम दोनों का उत्साह बढ़ाते रहें.


कौन है चिंकी और मिंकी?:- चिंकी और मिंकी यानी सुरभि और समृद्वि मेहरा का जन्म दिसंबर 1998 में नोएडा, उत्तर प्रदेश में एक मध्यमवर्गीय हिंदू परिवार में हुआ. दस साल की उम्र से ही दोनों को अभिनय का शुक था, और वे स्कूल के नाटकों और थिएटर में हिस्सा लेने लगीं. एक प्राइवेट कंपनी में काम करने के साथ-साथ उनहोंने एक्टिंग और मॉडलिंग और कंटेंट क्रिएशन में रूचि रखी, बाद में इसी में अपना करियर बनाया.

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story