Begin typing your search above and press return to search.

Chethana Raj Death Anniversary: प्लास्टिक सर्जरी ने 21 साल की इस खूबसूरत एक्ट्रेस की छीन ली जिंदगी, वजह सामने आई तो हर किसी के उड़े होश...

प्लास्टिक सर्जरी ने 21 साल की इस खूबसूरत एक्ट्रेस की छीन ली जिंदगी, वजह सामने आई तो हर किसी के उड़े होश...

Chethana Raj Death Anniversary: प्लास्टिक सर्जरी ने 21 साल की इस खूबसूरत एक्ट्रेस की छीन ली जिंदगी, वजह सामने आई तो हर किसी के उड़े होश...
X
By Gopal Rao

Chethana Raj Death Anniversary: मुंबई I प्लास्टिक सर्जरी एक ऐसी तकनीकी बन गई है जिसे आज-कल हर कोई खूबसूरत या फिर खराब हिस्सों को ठीक करने को लेकर इस्तेमाल कर रहा है. लेकिन इसका सीधा कनेक्शन ग्लैमर वर्ल्ड से भी जुड़ चुका है. हालांकि, प्लास्टिक सर्जरी के ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें प्लास्टिक सर्जरी की वजह से कई एक्ट्रेस को परेशान होना पड़ा. और यह तक की उन्हें अपनी जान से हाथ भी धोना पड़ा.


दरअसल, हम एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने अपनी प्लास्टिक सर्जरी की वजह से जान गंवा दी. बात हो रही है कन्नड़ टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस चेतना राज की, जिनकी आज बर्थ एनिवर्सरी है. 26 जून 2001 के दिन कर्नाटक के बेंगलुरू में जन्मी चेतना ने बेहद कम समय में ही छोटे पर्दे पर बड़ा मुकाम हासिल कर लिया था. चेतना क्षेत्रीय दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय थीं. अपने एक्टिंग करियर में वह कई टीवी सीरियल में अभिनय कर चुकी थीं. लेकिन 17 मई 2022 के दिन महज 21 साल की छोटी सी उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. आखिर क्यों हुई थी उनकी मौत? प्लास्टिक सर्जरी का इससे क्या था कनेक्शन? आइए आपको उनकी जिंदगी से रूबरू कराते हैं...


कैसे रहा एक्ट्रेस चेतना राज का करियर:- चेतना ने कई टीवी सीरियल में काम किया था, लेकिन 'दोरेसानी' और 'गीता' से उन्हें शोहरत मिली. बता दें कि इन दोनों ही सीरियल का प्रसारण कलर्स कन्नड़ पर होता था. इसके अलावा उन्होंने ओलविना नीलदाना जैसे धारावाहिक में भी काम किया था. वहीं, छोटे पर्दे के अलावा हवाईयां नाम की फिल्म भी काम किया था.


एक्ट्रेस चेतना राज का प्लास्टिक सर्जरी से हुई मौत:- मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्लास्टिक सर्जरी के लिए चेतना बेंगलुरु के एक अस्पताल में एडमिट हुई थीं. इलाज शुरू होने के कुछ देर बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. उनके फेफड़ों में पानी भर गया और दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. बताया जाता है कि चेतना ने इस सर्जरी के लिए अपने माता-पिता से इजाजत मांगी थी, लेकिन उन्होंने साफ इनकार कर दिया था. इसके बाद वह अपने दोस्तों के साथ खुद ही सर्जरी कराने अस्पताल पहुंच गई थीं.



Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story