Begin typing your search above and press return to search.

बुरी खबर! नहीं रहे मशहूर प्रोड्यूसर नितिन मनमोहन, बोल राधा बोल, लाडला समेत दिए थे कई बड़ी फिल्में...

Bollywood News

बुरी खबर! नहीं रहे मशहूर प्रोड्यूसर नितिन मनमोहन, बोल राधा बोल, लाडला समेत दिए थे कई बड़ी फिल्में...
X
By NPG News

मुंबई I बॉलीवुड से जुड़ी एक और दुखद खबर सामने आई है। मशहूर प्रोड्यूसर नितिन मनमोहन का आज गुरुवार 29 दिसंबर को मुंबई में निधन हो गया। नितिन मनमोहन काफी समय बीमार थे और मुंबई के अस्पताल में एडमिट थे। महज 62 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

मीडिया खबर के मुताबिक, नितिन मनमोहन ने मुंबई के एक अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली, जहां वो 3 दिसंबर से भर्ती थे। नितिन मनमोहन को 3 दिसंबर को दिल का दौरा पड़ा था और उसके बाद से ही वो अस्पताल में भर्ती थे। नितिन मनमोहन के निधन की दुखद खबर पर उनके दोस्त व प्रोड्यूसर कलीम खान ने मुहर लगाई है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक कलीम खान ने बताया है कि बीते करीब 15 दिनों से नितिन मनमोहन वेंटिलेटर पर थे और जिंदगी- मौत की जंग लड़ रहे थे। लेकिन आखिरकार वो इस लड़ाई को हार गए और दुनिया को अलविदा कह दिया। याद दिला दें कि हाल ही में खबर सामने आई थी कि उनकी तबीयत में सुधार है और वो जल्दी ही बेहतर हो जाएंगे। लेकिन ऐसा हो न सका।

बता दें कि नितिन मनमोहन फिल्मों के फेमस विलेन मनमोहन के बेटे हैं। जिन्हें 'ब्रह्मचारी', 'गुमनाम' और 'नया जमाना' समेत कई फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग करने के लिए जाना जाता है। अपने पिता की तरह ही नितिन मनमोहन भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े थे। उन्होंने अपने करियर में कई बड़ी फिल्मों को प्रोड्यूस किया। इनमें 'बोल राधा बोल' (1992), 'लाडला' (1994), 'यमला पगला दीवाना' (2011), 'आर्मी स्कूल', 'लव के लिए कुछ भी करेगा' (2001), 'दस' (2005), 'चल मेरे भाई' (2001), 'महा-संग्राम' (1990), 'इंसाफ: द फाइनल जस्टिस' (1997), 'दीवानगी', 'नई पड़ोसन' (2003), 'अधर्म' (1992), 'बाघी', 'ईना मीना डीका', 'तथास्तु', 'टैंगो'सहित कई बड़ी फिल्में हैं।

Next Story