Begin typing your search above and press return to search.

Border 2 Teaser Release : बॉर्डर 2 टीजर : डायलॉग बोलते हुए छलके सनी देओल के आंसू, पिता धर्मेंद्र की याद में भावुक हुए मेजर कुलदीप

Border 2 Teaser Release : भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे प्रतिष्ठित युद्ध फिल्मों में से एक 'बॉर्डर' का दूसरा अध्याय शुरू होने को तैयार है। 'विजय दिवस' के खास मौके पर फिल्म 'बॉर्डर 2' का टीजर रिलीज कर दिया गया है

Border 2 Teaser Release : बॉर्डर 2 टीजर : डायलॉग बोलते हुए छलके सनी देओल के आंसू, पिता धर्मेंद्र की याद में भावुक हुए मेजर कुलदीप
X

Border 2 Teaser Release : बॉर्डर 2 टीजर : डायलॉग बोलते हुए छलके सनी देओल के आंसू, पिता धर्मेंद्र की याद में भावुक हुए मेजर कुलदीप

By UMA

Border 2 Teaser Release : मुंबई : भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे प्रतिष्ठित युद्ध फिल्मों में से एक 'बॉर्डर' का दूसरा अध्याय शुरू होने को तैयार है। 'विजय दिवस' के खास मौके पर फिल्म 'बॉर्डर 2' का टीजर रिलीज कर दिया गया है। लेकिन इस जश्न के माहौल में एक ऐसा पल भी आया जिसने वहां मौजूद हर शख्स की आंखें नम कर दीं। टीजर लॉन्च इवेंट के दौरान जब सनी देओल स्टेज पर फिल्म का अपना मशहूर डायलॉग बोल रहे थे, तो वे अचानक बेहद इमोशनल हो गए और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े।

Border 2 Teaser Release : पिता धर्मेंद्र के निधन के बाद पहली बार पब्लिक इवेंट में आए नजर सोशल मीडिया पर सनी देओल का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस उनकी इस उदासी और आंसुओं को उनके व्यक्तिगत जीवन के बड़े दुख से जोड़कर देख रहे हैं। दरअसल, सनी देओल के पिता और बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 24 नवंबर, 2025 को निधन हो गया था। पिता के जाने के बाद यह पहला मौका था जब सनी देओल किसी बड़े सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हुए। स्टेज पर जब उन्होंने गरजती आवाज में पूछा, आवाज कहां तक जानी चाहिए?" और जवाब में भीड़ ने चिल्लाकर कहा "लाहौर तक, तब सनी खुद को संभाल नहीं पाए। उनके चेहरे की उदासी ने बयां कर दिया कि वह अपने पिता को कितना याद कर रहे हैं।

जीप में सवार होकर पहुंचे स्टार्स, टीजर ने मचाया धमाल

'बॉर्डर 2' का लॉन्च इवेंट किसी फिल्म के प्रीमियर जैसा नहीं, बल्कि एक सैन्य अभियान की तरह महसूस हुआ। सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी एक खुली जीप में सवार होकर इवेंट स्थल पर पहुंचे। फिल्म के मेकर्स ने जानबूझकर विजय दिवस (16 दिसंबर) का दिन चुना ताकि देशप्रेम की भावना को और बल मिले। टीजर में सनी देओल की वही कड़क आवाज और जबरदस्त डायलॉग डिलीवरी ने फैंस के रोंगटे खड़े कर दिए हैं।

मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी की वापसी

इस फिल्म में सनी देओल एक बार फिर अपने आइकोनिक किरदार मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी को जीवित करेंगे। बॉर्डर के पहले भाग (1997) ने जो सफलता हासिल की थी, उसी विरासत को आगे ले जाने की जिम्मेदारी अब अनुराग सिंह के कंधों पर है। फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं। टीजर में वरुण धवन और अहान शेट्टी का लुक भी काफी दमदार नजर आ रहा है, जो फिल्म में नई ऊर्जा भरने के लिए तैयार हैं।

कब होगी रिलीज?

फैंस का लंबा इंतजार अब खत्म होने वाला है। 'बॉर्डर 2' अगले साल 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म को गणतंत्र दिवस के वीकेंड पर रिलीज किया जा रहा है, जिससे इसे बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ओपनिंग मिलने की उम्मीद है। नेटिजन्स सनी देओल को हिम्मत दे रहे हैं, उनका कहना है कि सनी जी बहादुर बनिए, आपके पिता की विरासत अब आपके और इस फिल्म के जरिए आगे बढ़ेगी।


भारतीय सिनेमा का वो अध्याय जिसे कोई नहीं भूल सकता

आज से लगभग तीन दशक पहले, जब जेपी दत्ता ने 1971 के लोंगेवाला युद्ध की दास्तां को बड़े पर्दे पर उतारा, तो पूरे देश में राष्ट्रवाद की एक नई लहर दौड़ गई थी। 'बॉर्डर' सिर्फ एक फिल्म नहीं थी, बल्कि यह उन वीर जवानों को एक श्रद्धांजलि थी जिन्होंने रेगिस्तान की तपती रेत में देश के लिए अपनी जान न्योछावर कर दी। सनी देओल ने जब मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी के रूप में अपनी दहाड़ लगाई, तो वह सिनेमाई इतिहास का सबसे यादगार किरदार बन गया। अक्षय खन्ना और सुनील शेट्टी की अदाकारी के साथ-साथ 'संदेशे आते हैं' जैसे गीतों ने इस फिल्म को हर हिंदुस्तानी के दिल में अमर कर दिया। यही वजह है कि आज भी जब वीरता की बात होती है, तो इस नेशनल अवॉर्ड विजेता फिल्म का नाम सबसे ऊपर आता है।

Next Story