Begin typing your search above and press return to search.

Bollywood's Next Generation: स्टारकिड्स पर नहीं चला स्टारडम का जादू, शनाया से लेकर खुशी और राशा तक, बॉक्स ऑफिस पर ढेर हुई पहली फिल्में

Bollywood's Next Generation: बॉलीवुड में स्टारकिड्स की चर्चाएं हमेशा से रही है, फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने पहले भी वे सुर्खियों में बने ही रहते है और सोशल मीडिया पर भी उनके अच्छे खासे फॉलोवर्स होते हैं लेकिन कई बार ऐसा भी होता है जब वे जलवा नहीं बिखेर पाते। हाल ही में कई नई प्रतिभाओं को भी बॉलीवुड में मौका मिला लेकिन वे अपना चार्म ला नहीं पाए, और दर्शकों को उनकी एक्टिंग रास नहीं आई। आइए जानते हैं उन स्टार किड्स की फिल्में और उनकी एक्टिंग, जिसकी वजह से दर्शक नाखुश हुए।

Bollywoods Next Generation: स्टारकिड्स पर नहीं चला स्टारडम का जादू, शनाया से लेकर खुशी और राशा तक, बॉक्स ऑफिस पर ढेर हुई पहली फिल्में
X

Bollywood's Next Generation

By Supriya Pandey

Bollywood's Next Generation: बॉलीवुड में स्टारकिड्स की चर्चाएं हमेशा से रही है, फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने पहले भी वे सुर्खियों में बने ही रहते है और सोशल मीडिया पर भी उनके अच्छे खासे फॉलोवर्स होते हैं लेकिन कई बार ऐसा भी होता है जब वे जलवा नहीं बिखेर पाते। हाल ही में कई नई प्रतिभाओं को भी बॉलीवुड में मौका मिला लेकिन वे अपना चार्म ला नहीं पाए, और दर्शकों को उनकी एक्टिंग रास नहीं आई। आइए जानते हैं उन स्टार किड्स की फिल्में और उनकी एक्टिंग, जिसकी वजह से दर्शक नाखुश हुए।

बॉलीवुड में हर साल नई-नई प्रतिभाएं कदम रखती हैं, जिनमें स्टारकिड्स हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। इंडस्ट्री में एंट्री से पहले ही सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त होती है, लेकिन हर बार स्टारडम का यह जादू बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाता। हाल के दिनों में कई चर्चित स्टारकिड्स ने डेब्यू किया, मगर उनकी पहली फिल्में दर्शकों को रास नहीं आईं।

शनाया कपूर – आंखों की गुस्ताखियां

संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर ने फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ से बॉलीवुड में कदम रखा। फिल्म में उनके अपोज़िट विक्रांत मैसी नज़र आए, लेकिन अच्छी कास्टिंग के बावजूद फिल्म दर्शकों को थिएटर तक खींचने में नाकाम रही। फिल्म ने पहले तीन दिनों में ही बेहद कमजोर प्रदर्शन किया और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई।

खुशी कपूर और जुनैद खान - लवयापा

श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर और आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने ‘लवयापा’ के जरिए अपना डेब्यू किया। हालांकि फिल्म को लेकर पहले काफी चर्चा रही, लेकिन सिनेमाघरों में इसे दर्शकों ने खास भाव नहीं दिया। फिल्म का प्रदर्शन फीका रहा और यह बॉक्स ऑफिस पर टिक नहीं पाई।

राशा थडानी और अमन देवगन - आजाद

रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय देवगन के भांजे अमन देवगन की डेब्यू फिल्म ‘आजाद’ को लेकर पहले खूब बज़ बनाया गया था। लोगों को इन दोनों से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी। राशा की परफॉर्मेंस को जरूर सराहा गया, मगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही।

अथिया शेट्टी - हीरो

सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी का डेब्यू काफी पहले हुआ था, लेकिन आज भी उनकी पहली फिल्म ‘हीरो’ को फ्लॉप डेब्यू की मिसाल के तौर पर याद किया जाता है। फिल्म में अथिया के साथ सूरज पंचोली थे। हालांकि फिल्म को सलमान खान ने प्रोड्यूस किया था, लेकिन ये जोड़ी दर्शकों का दिल नहीं जीत पाई। स्टारकिड्स होने का टैग ही सफलता की गारंटी नहीं है। दर्शक अब कंटेंट को तरजीह दे रहे हैं, और किसी की विरासत नहीं बल्कि उसकी काबिलियत को ही स्वीकार कर रहे हैं। लगातार फ्लॉप डेब्यू यह साबित करते हैं कि अगर स्क्रिप्ट और अभिनय दमदार न हो, तो दर्शक चाहे स्टारकिड हो या न्यूकमर, किसी को नहीं बख्शते।

Next Story