Bollywood Ka Animal Love: जानिए बॉलीवुड के उन फिल्मों के नाम, जिनमें कलाकारों से ज्यादा पालतु जानवरों ने छोड़ी छाप...

Bollywood Ka Animal Love: फिल्मों के साथ जानवरों का रिश्ता पूराना है। बॉलीवुड की कई फिल्में ऐसी है जो जानवरों के साथ बनी है और हिट हुई है। बॉलीवुड सेलेब्स या कहे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हमेशा से ही जानवरों का काफी महत्व दिया गया है। फिल्म इंडस्ट्री में कई फिल्में ऐसी भी बनी, जिनमें जानवरों के किरदार प्रमुखता से दिखाया गया है। इसी साल भारत की ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर जीता है। इन फिल्मों को आज भी लोगों का खूब प्यार मिलता है। तो चलिए जानते है हैं ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में जो अपने समय की हिट रही है और उनमे कलाकारों के साथ जानवरों का भी अहम रोल था
हाथी मेरे साथी
इस फिल्म में अभिनेता राजेश खन्ना और तनुजा ने लीड रोल प्ले किया था। एमए थिरूमुगम द्वारा निर्देशित किए गए इस फिल्म में एक हाथी के किरदार को दिखाया गया, जिसने सबका दिल जीत लिया। फिल्म में हाथी का नाम रामू था, जो अपने मालिक यानि राजेश खन्ना को बेहद प्यार करता था। यहां इस हाथी ने अपने मालिक को बचाने के लिए अपनी जान तक दे देता है।
दूध का कर्ज
अशोक गायकवाड द्वारा निर्देशित फिल्म दूध का कर्ज में जैकी श्रॉफ और नीलम कोठारी ने लीड रोल निभाया है। फिल्म में एक सांप के किरदार को भी दिखाया गया है। फिल्म में गंगू, जो चोरी के झूठे आरोप में मार दिया जाता है, की पत्नी ने एक सांप को अपना दूध पिलाया था। जो सालों बाद अपने दूध का कर्ज अदा करता है। इस फिल्म को भी लोग आज भी खूब पसंद करते हैं।
हम आपके हैं कौन
इस फिल्म में सलमान-माधुरी की जोड़ी और परिवार की मस्ती के अलावा जिस किरदार ने अपना ध्यान अपनी ओर खिंचा वो था टफी। फिल्म में एक कुत्ते का नाम टफी था। इस फिल्म में टफी का अहम किरदार दिखाया गया है। आखिरी में इस डॉगी की वजह से माधुरी और सलमान एक हो पाए थे।
तेरी मेहरबानियां
इस फिल्म में जैकी श्रॉफ ने अहम रोल निभाया था। फिल्म का निर्देशन विजय रेड्डी ने किया है। फिल्म में दिखाया गया है कि राम यानि जैकी मोती नाम के कुत्ते को बचाता है और उसे पालता है। एक दिन कुछ लोग राम की हत्या कर देते हैं, जिसके बाद मोती ही अपने मालिक का मौत का बदला लेता है। वो सभी दोषियों को एक-एक कर मार देता है।
आंखें
मशहूर फिल्ममेकर डेविड धवन द्वारा निर्देशित फिल्म आंखे में गोविंदा और चंकी पांडे ने मुख्य भूमिका निभाई थी। गोविंदा और चंकी के बाद जो कैरेक्टर इस फिल्म में अहम था वो था एक बंदर का। फिल्म में बंदर ने चार चांद लगा दिया है। बंद के रोल की वजह से फिल्म काफी धमाकेदार बन जाती है।
