Bollywood Superstars Fees: फीस नहीं, प्रॉफिट चाहिए! ये हैं बॉलीवुड के वो 5 सुपरस्टार जो करोड़ों नहीं, मुनाफा कमाते हैं
Bollywood Superstars Fees: बॉलीवुड में एक दौर था जब सितारे अपनी फीस को लेकर सुर्खियों में रहते थे। फिल्म साइन करने से पहले करोड़ों की रकम तय होती थी, लेकिन अब ट्रेंड बदल चुका है। अब कुछ बड़े सितारे फीस की जगह प्रॉफिट शेयरिंग को तवज्जो देने लगे हैं। वजह साफ है - फिल्म चले तो सभी का फायदा, ना चले तो मेकर्स पर बोझ ना पड़े।

Bollywood Superstars Fees
Bollywood Superstars Fees: बॉलीवुड में एक दौर था जब सितारे अपनी फीस को लेकर सुर्खियों में रहते थे। फिल्म साइन करने से पहले करोड़ों की रकम तय होती थी, लेकिन अब ट्रेंड बदल चुका है। अब कुछ बड़े सितारे फीस की जगह प्रॉफिट शेयरिंग को तवज्जो देने लगे हैं। वजह साफ है - फिल्म चले तो सभी का फायदा, ना चले तो मेकर्स पर बोझ ना पड़े।
इस नए दौर में कुछ सितारे खुद को ‘एक्टर’ से ज्यादा एक ‘बिजनेस पार्टनर’ मानते हैं। ये सिर्फ एक्टिंग नहीं करते, फिल्म की कमाई और घाटे में भी हिस्सेदार बनते हैं। आइए जानते हैं बॉलीवुड के उन 5 सुपरस्टार्स के बारे में, जिनके लिए फीस मायने नहीं रखती, उन्हें चाहिए बस फिल्म की सफलता का हिस्सा-
शाहरुख खान-
बॉलीवुड के किंग खान, शाहरुख खान अब फिल्मों के लिए कोई फीस नहीं लेते। उनकी रणनीति सीधी है-फिल्म की कमाई में हिस्सा लो। ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से शाहरुख ने फीस के बजाय मोटा मुनाफा कमाया।
सलमान खान-
सलमान खान अब ज्यादातर अपनी फिल्में खुद प्रोड्यूस करते हैं। ऐसे में उन्हें फीस लेने की जरूरत ही नहीं पड़ती। वो सैटेलाइट राइट्स, डिजिटल राइट्स और प्रॉफिट से भारी कमाई करते हैं। ‘बजरंगी भाईजान’ इसका बड़ा उदाहरण है।
आमिर खान-
आमिर खान हमेशा से अपनी फिल्मों में कुछ अलग करते आए हैं। फीस की जगह वो सीधे फिल्म के प्रॉफिट से डील करते हैं। ‘दंगल’, ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ जैसी फिल्मों से उन्होंने फीस से कहीं ज्यादा कमाया।
अक्षय कुमार-
अक्षय कुमार का अपना प्रोडक्शन हाउस है। जब वो किसी और के साथ फिल्म करते हैं, तो पहले ही प्रॉफिट शेयर की बात फाइनल कर लेते हैं। फीस नहीं लेते, लेकिन फिल्म चलती है तो मोटा मुनाफा जरूर लेते हैं।
ऋतिक रोशन-
अभिनेता ऋतिक रोशन कई फिल्मों में को-प्रोड्यूसर रहते हैं। जब वो प्रोड्यूसर के साथ जुड़ते हैं, तो फीस नहीं लेते। ‘कृष’ सीरीज में उन्होंने कोई फीस नहीं ली, लेकिन फिल्म की सफलता से शानदार कमाई की। इन सितारों की सोच फिल्म इंडस्ट्री के लिए मिसाल है। ना सिर्फ मेकर्स का जोखिम कम होता है, बल्कि फिल्म की कामयाबी का स्वाद सभी मिलकर चखते हैं। शायद इसी को कहते हैं स्मार्ट एक्टिंग, जहां सिर्फ परफॉर्मेंस नहीं, प्रॉफिट भी मायने रखता है!
