Begin typing your search above and press return to search.

Bollywood News: इरफान खान को याद कर रहा बाॅलीवुड, तीन दिन तक दिखाई जा रहीं खास फिल्में...

Bollywood News: इरफान खान को याद कर रहा बाॅलीवुड, तीन दिन तक दिखाई जा रहीं खास फिल्में...
X
By Gopal Rao

Bollywood News: मुंबई। अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीत, बेहद कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए प्रख्यात अभिनेता इरफान खान को श्रद्धांजलि देने के लिए एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 'Irrfan (1967 – 2020): A Retrospective’ के अंतर्गत 26 से 28 जनवरी तक इरफान की सबसे यादगार फिल्में प्रदर्शित की जा रही हैं जिनमें' मकबूल', 'द लंचबॉक्स', 'पान सिंह तोमर' और 'द नेमसेक' जैसी क्लासिक फिल्मों के साथ-साथ दर्शकों की पसंदीदा फिल्में 'पीकू,' 'करीब करीब सिंगल' जैसी फिल्में भी शामिल हैं। दिवंगत अभिनेता की याद में यह कार्यक्रम G5A सिनेमा हाउस कर रहा है जो महालक्ष्मी स्थित प्रदर्शन स्थान में आयोजित हो रहा है।

G5A सलाहकार परिषद के सदस्य और निर्देशक निखिल आडवाणी ने कहा कि "इरफान अपने निभाए पात्रों के माध्यम से सेल्युलाइड में अमर हैं। मेरी निर्देशित फिल्मों में अगर डी-डे’ (2013) को मेरे करियर में एक मील का पत्थर माना जाता है, तो इसका एक बड़ा कारण उनके साथ मेरा सहयोग है।वे हर प्रस्तुति को बेहद सहज बना देते थे...। एक निर्देशक के रूप में मेरे दृष्टिकोण को बदलने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

लेखिका-अभिनेत्री और इरफान की पत्नी सुतापा सिकदर ने कहा," मुझे याद है जब वे हमें छोड़ कर गए थे, मेरी एकमात्र इच्छा थी कि मैं हर दिन, हर तरह से उनका जश्न मनाऊं, ''उनके काम का जश्न मनाने का इस कार्यक्रम से बेहतर तरीका और कौन सा हो सकता है।"

निखिल ने कहा कि हर अभिनेता, निर्देशक, निर्माता, लेखक और सहयोगी, जिन्हें भी मैंने बुलाया, उन्होंने कहा कि ऐसे उत्कृष्ट कलाकार को श्रद्धांजलि देना उनके लिए सम्मान की बात होगी। ये कितना भावुक कर देने वाला पल है।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story