मुंबई I बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन इन दिनों लगातार चर्चा में बने हुए हैं. ऋतिक रोशन अपने नए एडवरटाइजमेंट को लेकर विवादों से घिर गए हैं. इस विवाद में एक्टर ऋतिक रोशन बुरी तरह से फंस गए हैं. बॉलीवुड पहले से हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को बार-बार आहत करने के आरोपों के बीच बायकॉट मुहिम का सामना कर रहा है. बड़ी-बड़ी फिल्में पिट रही हैं. ऐसे में ऋतिक का इस विवाद में घिरना उनकी आने वाली फिल्म विक्रम वेधा के लिए अच्छा संकेत नहीं है.
इस विज्ञापन को जमकर विवाद हो रहा है.जोमाटो के नए एडवरटाइजमेंट में ऋतिक कह रहे हैं कि मुझे भूख लगी थी तो मैंने महाकाल से थाली मंगाली. उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर के नाम पर ऋतिक रोशन के विज्ञापन का वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है. एड में ऋतिक कई छोटे- बड़े शहरों का नाम लेते हैं, विज्ञापन में उज्जैन का जिक्र भी हुआ, जिसमें ऋतिक फूड डिलीवरी बॉय से पैकेट लेने के बाद कहते हैं, 'थाली का मन किया, उज्जैन में हैं, तो महाकाल से मंगा लिया.
पुजारियों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है और आरोप लगाते हुए कहा है कि महाकाल मंदिर से इस तरह की कोई थाली पूरे देश में तो क्या उज्जैन में भी डिलीवर नहीं की जाती है, बल्कि सिर्फ श्रद्धालुओं को मंदिर के सामने वाले क्षेत्र में निशुल्क दी जाती है. इस विज्ञापन से श्रद्धालु भ्रमित हो रहे हैं, पुजारियों ने ऋतिक रोशन और कंपनी से माफ़ी की मांग की है. पुजारियों का कहना है कि कंपनी ने हिन्दू भावनाओं को ठेस पहुंचाई है और हम इसका घोर विरोध करते हैं. कंपनी ने माफ़ी नहीं मांगी तो हम कोर्ट जाएंगे. ऋतिक रोशन की मुश्किलें इस विवाद के बाद काफी बढ़ सकती हैं और इसका असर उनकी आने वाली फिल्मों पर भी पड़ सकता है. देखिए वीडियो...